Breaking News

मोदी को राहुल की झप्‍पी, बोले- मैं आपके लिए पप्‍पू हो सकता हूं पर मै आपसे नफरत नहीं करता



    नईदिल्ली 20 जुलाई 2018 ।।
    कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अविश्‍वास प्रस्‍ताव की चर्चा के दौरान पीएम मोदी, बीजेपी और आरएसएस
     पर जमकर निशाना साधा. उन्‍होंने कहा, "मैं बीजेपी
     के लिए पप्‍पू हो सकता हूं लेकिन मेरे दिल में उनके
     लिए हमेशा प्‍यार रहेगा । उन्‍होंने कहा कि मैं बीजेपी और आरएसएस का आभारी हूं जिन्‍होंने मुझे धर्म सिखाया. इन लोगों ने मुझे हिन्‍दुस्‍तानी होने का 
    मतलब समझाया, मैं इसी तरह उनसे प्‍यार करूंगा 
    और उन्‍हें कांग्रेस की तरफ लाने की कोशिश करूंगा."।
    अपने भाषण के बाद राहुल गांधी पीएम मोदी के पास पहुंचे और उनको गले लगा लिया ।राहुल गांधी के इस तरह गले लगाने पर पीएम ने भी उनका हाथ पकड़ा
     और उन्‍हें बधाई दी ।
    राहुल गांधी अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी पर काफी आक्रमक दिखाई दिए । उन्‍होंने कहा, "भारत महिलाओं की रक्षा नहीं कर पा रहा है । देश में जगह-जगह गरीबों, आदिवासियों और मजदूरों के साथ मारपीट की जा रही है लेकिन मोदी जी के मुंह से
     एक शब्‍द नहीं निकलता. महिलाओं पर अत्‍याचार लगातार बढ़ रहे हैं और उनके मंत्री खुद महिलाओं
     पर हाथ डाल रहे हैं । इसके बावजूद मोदी जी एक
     शब्‍द नहीं बोलते है. पीएम का फर्ज है कि वह ऐसे माहौल में अपने दिल की बात लोगों को बताएं । 
    उन्‍हें यह समझना चाहिए कि जब किसी पर हमला
     होता है तो यह उस व्‍यक्‍ति पर हमला नहीं होता
     बल्‍कि संविधान और लोकतंत्र पर हमला होता है."।

    राहुल गांधी ने कहा, "मोदी जी के मंत्री संविधान 
    बदलने की बात करते हैं तो उन्‍हें यह समझना चाहिए
     कि वो संविधान पर हमला करते हैं जो हम नहीं होने देंगे. उन्‍होंने कहा कि मोदी और अमित शाह अलग
     तरह के लोग हैं. यह सत्‍ता नहीं छोड़ना चाहते 
    क्‍योंकि वो जानते हैं कि वह सत्‍ता से बाहर हुए तो कार्रवाई होगी."।