Breaking News

देवरिया : कारगिल विजय दिवस पर बाल गृह में हुआ गोष्ठी का आयोजन

कुलदीपक पाठक की रिपोर्ट
देवरिया 26 जुलाई 2018 ।।आचार्य व्यास मिश्र स्मृति देवरिया महोत्सव समिति  की तरफ से आज राजकीय बाल गृह में





कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मेजर जसपाल सिंह ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में हमने कारगिल विजय प्राप्त किया। जिसमें सैकड़ो जवानों ने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी। हर सैनिक के लिए भारत माँ की रक्षा के सीमा पर जाना गर्व की बात होती है। मेजर सिंह ने कारगिल शहीदों के जीवनी पर भी प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि  जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि समिति का यह आयोजन निश्चित रूप से सराहनीय है और यह कार्यक्रम राजकीय बाल गृह के बच्चो में देशभक्ति की भावना जागृत करेगा। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर प्रकाश डालते हुए समिति के अध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने कहा कि कारगिल में  पाकिस्तान  ने धोखे से कब्जा करने की कोशिश की जिसके बाद कारगिल युद्ध मे 527 जवानों की शहादत के बाद कारगिल विजय प्राप्त हुई , इसलिए आज का दिन प्रत्येक भारतवासी के लिए गौरवशाली और महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम को वरिष्ठ भाजपा नेता प्रेम अग्रवाल और रामदास मिश्र ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर राजकीय बाल गृह में कारगिल युद्ध पर आधारित फिल्म का प्रसारण भी किया गया। सूबेदार मेजर जसपाल सिंह सहित उपस्थित लोगों ने शहीदों की स्मृति में राजकीय बाल गृह में वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से एस के यादव ,अम्बिकेश पांडेय जी  ,सभासद आशीष गुप्ता जी,अंकुर राय जी, सिमा जायसवाल जी ,दुर्गेश तिवारी जी, दीपक राव जी , अमित मिश्रा, सुशील पाठक , संगम लाल , विकास सिंह , डॉ आनंद सिंह ,राजेन्द्र जी के साथ बाल गृह के बच्चे उपस्थित रहे।