सिकन्दरपुर : असंतुलित होकर ट्राली संग पलटी ट्रेक्टर , युवा चालक की बलिया ले जाते समय हुई मौत
सिकंदरपुर बलिया 19 जुलाई 2018 ।। बालुपुर मार्ग पर गुरुवार की सुबह असंतुलित हो जाने से ट्राली सहित ट्रैक्टर के नहर में पलट जाने से ट्रैक्टर चालक दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसने इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। थाना क्षेत्र के सिवानकला गांव निवासी सुखारी (27) पुत्र मोहन सुबह में एलएन नेशनल स्कूल के सामने स्थित भठ्ठे से ट्रैक्टर लेकर आ रहा था। ट्रैक्टर के साथ ट्राली जुड़ी थी। वह जैसे ही पुलिया के समीप पहुंचा कि ट्रैक्टर का अगला पहिया असंतुलित हो गड्ढे में चला गया। जिससे ट्रैक्टर, ट्राली सहित नहर में पलट गया। जिसमें सुखारी दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर जुटे लोगों ने उसे स्थानीय सीएचसी पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिजन उसे इलाज हेतु बलिया ले जा रहे थे कि उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। उसकी मृत्यु की समाचार जैसे ही उसके घर पर पहुंची घर की महिलाएं दहाड़े मार कर रोने लगी।