बलिया -बीजेपी विधायक ने कहा भगवान राम भी नही रोक सकते बलात्कार , अभिभावकों की लापरवाही को बताया जिम्मेदार
भगवान राम भी आ जाएं तो 'रेप' की घटनाएं रोकी नहीं जा सकती: BJP विधायक
जवान लड़कों और लड़कियों को स्वच्छंद रूप से व्यवहार करने और विचरण के लिए छोड़ना , रेप जैसी सामाजिक विकृति का प्रमुख कारण
जवान लड़कों और लड़कियों को स्वच्छंद रूप से व्यवहार करने और विचरण के लिए छोड़ना , रेप जैसी सामाजिक विकृति का प्रमुख कारण
बीजेपी विधायक ने कहा कि संस्कारों के बल पर ही ऐसी घटनाओं पर नियंत्रण पाया जा सकता है । संविधान और कानून के बूते इन घटनाओं को कभी नहीं रोका जा सकता. इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'खतरनाक अपराधी तो एनकाउंटर में मारे जाते हैं, लेकिन बलात्कारियों के साथ ऐसा नहीं होता, वे सिर्फ जेल जाते हैं. यह हम सबका कर्तव्य है कि हम बच्चों को नैतिकता का पाठ पढ़ाएं.'।
उन्होंने कहा कि 15 वर्ष तक के बच्चों और बच्चियों की विशेष निगरानी होनी चाहिए. अपने बच्चों का संरक्षण करना अभिभावकों का धर्म होता है, लेकिन वह अपने धर्म का पालन नहीं कर रहे । वे जवान लड़कों और लड़कियों को स्वच्छंद रूप से व्यवहार करने और विचरण के लिए छोड़ रहे हैं , यही रेप जैसी सामाजिक विकृति का प्रमुख कारण है.
गौरतलब है कि यह कोई पहला मौका नहीं है कि बीजेपी विधायक ने कोई विवादित बयान दिया हो. पहले भी वो कई बार बयान देकर सुखिर्यों बिटोर चुके हैं. इससे पहले बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा था समाज में आई रेप जैसी विकृति के लिए माता-पिता जिम्मेदार हैं, क्योंकि वह अपने बच्चे और बच्चियों का संरक्षण नहीं करते ।