Breaking News

गोरखपुर में फर्जी पत्रकार साथियो संग गया जेल


रिपोर्ट...अमित कुमार
गोरखपुर 22 जुलाई 2018 ।।
            आजाद भारत पत्रिका ABP न्यूज़ चलाने वाला फर्जी पत्रकार साथियो संग गिरफ्तार ,भेजा गया जेल
अमित कुमार द्वारा फर्जी पत्रकार के विषय में उठाए गए सवाल पर एसएसपी गोरखपुर ने करायी गिरफ्तारी
         
      गोरखपुर में फर्जी तरीके से चैनल के नाम पर आफिस खोलकर फर्जीवाड़ा करने , न्यूज चलाने के नाम पर लोगो से वसूली करने की शिकायत अमित
कुमार से मिलने पर गोरखपुर के एसएसपी शलभ माथुर ने स्वयं संज्ञान लिया और एक टीम को इस फर्जीवाड़े के खुलासे के लिए लगा दिया ।परिणाम स्वरुप मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग खोराबार के तारामंडल में एक ऑफिस में बकायदा दे इंटरव्यू ले रहे हैं ।वहां से लोगों को विदेश भेजने का कार्य करते हैं और इस कार्य के दौरान पैसा भी वसूलते हैं । इन लोगों ने अपने ऑफिस के बाहर गोरखपुर जिले के तारामंडल में बुद्धा संग्रहालय के ठीक सामने आजाद भारत पत्रिका ABP न्यूज़ के नाम से बोर्ड भी लगा रखा है और वहीं से अपना सारा कारोबार कर रहे है।
जब कोई पुलिस वाला या मीडिया वाला जाते थे तो ये  ABP न्यूज़ की ID दिखाकर देते थे । यही नही अन्य लोगो को यह आईडी दिखाकर ब्लैकमेल भी करते थे । साथ ही ये लोग एक टीम बनाकर ऑफिस में आए लोगों पर हावी होने का पूरा प्रयास करते थे।

कूड़ाघाट के एक पैथोलॉजी के मालिक डॉक्टर पी के मिश्रा ने सबसे पहले इस ग्रुप के सदस्यों की शिकायत की थी ।
आज इस गैंग के मुखिया की गिरफ्तारी हुई ।गिरफ्तारी के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पेश किया गया । उसके बाद उसके सदस्यों सहित उसे जेल भेज दिया गया।
 गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम
1-मुख्य अभियुक्त सदमा हुसैन
2-मो नौशाद
 दो अन्य अज्ञात

वाइट-शलभ माथुर एसएसपी
गोरखपुर
वाइट-पीड़ित डॉ पी के मिश्र
विजुअल-प्रेसकांफ्रेंस का
विजुअल-फर्जी एबीपी न्यूज के पत्रकार की कार का
विजुअल- फर्जी आजाद भारत पत्रिका ABP न्यूज़ के ऑफिस का
विजुअल- परफेक्ट ट्रेनिंग सेंटर के ऑफिस का