बलिया के नगरा थाना क्षेत्र में अलग अलग दो हादसों में दो युवकों की मौत , परिजनों पर आ सकता है भुखमरी का संकट
संतोष द्विवेदी की नगरा से रिपोर्ट
नगरा 3 जुलाई 2018 ।।थाना क्षेत्र के नगरा सिकन्दरपुर मुख्य मार्ग पर नरही के समीप सोमवार की रात आठ बजे ठेले पर छड़ लादकर ले जा रहे एक 35 वर्षीय युवक को अज्ञात वाहन ने जोरदार धक्का मार दिया, जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया।
बताया जाता है कि नगरा थाना क्षेत्र के नरही निवासी 35 वर्षीय मन्टु प्रजापति पुत्र हरदेव प्रजापति ठेला खींचकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था।सोमवार को वह ठेले पर छड़ लादकर लेकर जा रहा था।अभी वह नगरा सिकन्दरपुर मुख्य मार्ग पर नरही के समीप हरदेला पकड़ी पहुचा था कि सामने से आ रहे किसी तेज रफ्तार वाहन ने उसे धक्का मार दिया जिससे वह सड़क पर गिरकर छटपटाने लगा और उसकी मौत हो गई तथा ठेला बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।मौका पाकर चालक वाहन लेकर फरार हो गया।सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया।
नगरा सिकन्दरपुर मार्ग पर सोमवार की रात सड़क दुर्घटना में मृत युवक अपने घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था।उसकी शादी हो गई थी तथा परिवार के पालन पोषण की जिम्मेदारी इसके कंधे पर थी।मृतक की दो पुत्री निशा 12,निधि 10 वर्ष तथा एक पुत्र नीरज 16 वर्ष है।उसके मौत से परिजनों पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है।पत्नी संगीता एवं बुजुर्ग मां एकमी देवी का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।उनके करुण क्रंदन से उपस्थित लोगों की आंखे नम हो जा रही है।पत्नी घर के जीविकोपार्जन एवं बेटे बेटियो की शादी की चिंता कर बेहोश हो जा रही है।बुजुर्ग पिता हरदेव अपना सुधबुध खो चुके है।उनके आंखों के सामने अंधेरा छा जा रहा है।
वही ईनगरा थाना क्षेत्र के मलप हरसेनपुर गाँव मे सोमवार की रात झोपड़ी में सो रहे 25 वर्षीय युवक की कच्ची दीवार गिरने से मौत हो गई।युवक की मौत से परिजन काफी दुख में है।
थाना क्षेत्र के मलप हरसेनपुर निवासी 25 वर्षीय युवक अनिल राजभर पुत्र जंगी राजभर खाना खाकर झोपड़ी में सोने चला गया।रात को किसी समय झोपड़ी की कच्ची दीवार गिर गई, जिसमे दबकर युवक की मौत हो गई।युवक की अभी एक माह पहले ही शादी हुई थी।मृतक की पत्नी का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।
नगरा 3 जुलाई 2018 ।।थाना क्षेत्र के नगरा सिकन्दरपुर मुख्य मार्ग पर नरही के समीप सोमवार की रात आठ बजे ठेले पर छड़ लादकर ले जा रहे एक 35 वर्षीय युवक को अज्ञात वाहन ने जोरदार धक्का मार दिया, जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया।
बताया जाता है कि नगरा थाना क्षेत्र के नरही निवासी 35 वर्षीय मन्टु प्रजापति पुत्र हरदेव प्रजापति ठेला खींचकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था।सोमवार को वह ठेले पर छड़ लादकर लेकर जा रहा था।अभी वह नगरा सिकन्दरपुर मुख्य मार्ग पर नरही के समीप हरदेला पकड़ी पहुचा था कि सामने से आ रहे किसी तेज रफ्तार वाहन ने उसे धक्का मार दिया जिससे वह सड़क पर गिरकर छटपटाने लगा और उसकी मौत हो गई तथा ठेला बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।मौका पाकर चालक वाहन लेकर फरार हो गया।सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया।
नगरा सिकन्दरपुर मार्ग पर सोमवार की रात सड़क दुर्घटना में मृत युवक अपने घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था।उसकी शादी हो गई थी तथा परिवार के पालन पोषण की जिम्मेदारी इसके कंधे पर थी।मृतक की दो पुत्री निशा 12,निधि 10 वर्ष तथा एक पुत्र नीरज 16 वर्ष है।उसके मौत से परिजनों पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है।पत्नी संगीता एवं बुजुर्ग मां एकमी देवी का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।उनके करुण क्रंदन से उपस्थित लोगों की आंखे नम हो जा रही है।पत्नी घर के जीविकोपार्जन एवं बेटे बेटियो की शादी की चिंता कर बेहोश हो जा रही है।बुजुर्ग पिता हरदेव अपना सुधबुध खो चुके है।उनके आंखों के सामने अंधेरा छा जा रहा है।
वही ईनगरा थाना क्षेत्र के मलप हरसेनपुर गाँव मे सोमवार की रात झोपड़ी में सो रहे 25 वर्षीय युवक की कच्ची दीवार गिरने से मौत हो गई।युवक की मौत से परिजन काफी दुख में है।
थाना क्षेत्र के मलप हरसेनपुर निवासी 25 वर्षीय युवक अनिल राजभर पुत्र जंगी राजभर खाना खाकर झोपड़ी में सोने चला गया।रात को किसी समय झोपड़ी की कच्ची दीवार गिर गई, जिसमे दबकर युवक की मौत हो गई।युवक की अभी एक माह पहले ही शादी हुई थी।मृतक की पत्नी का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।