Breaking News

सीएचसी नरही (बलिया) पर आयोजित हुआ मलेरिया और डेंगू से सम्बंधित जनजागरूकता शिविर


नरही बलिया 18 जुलाई 2018 ।।



जन शिक्षण संस्थान  बलिया और विकास व उद्यमिता मंत्रालय के  द्वारा मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत नरही स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मलेरिया व डेंगू से सम्बंधित जनजागरुकता व हेल्थ चेकप कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।उक्त अवसर पर आयोजन के मुख्य अतिथि डॉक्टर जयंत राय द्वारा मलेरिया व डेंगू के कारणों व निदान पर विशेष प्रकाश डाला गया ।डॉक्टर   जयंत राय ने कहा की इनसे बचने के लिए अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखना बहुत ही जरूरी है क्योंकि जहाँ गन्दगी होती है वही इसके मच्छर उत्पन्न होते है ।मलेरिया विशेष प्रकार के मादा मच्छर के काटने से होता है ।अपने कूलर के पानी को भी बदलते रहना ज़रुरी है क्योंकि ये उसमें भी पैदा होते है ।डॉक्टर मेघा राय और डॉक्टर रीना पाण्डेय ने भी अपना विचार  व्यक्त किया ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से साधु राय ,सत्येन्द्र राय ,काजल राय,रामनारायण पासवान ,गम्भीर राम ,सुरेन्द्र राम ,काजल श्रीवास्तव ,पुष्पा राय ,आशा खरवार आदि लोग उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन श्री धर्मेन्द्र सिंह ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर नरही व आभार जन शिक्षण संस्थान के निदेशक ब्रह्मराम सिंह ने किया ।