हरदोई में प्रधानाध्यापिका का कारनामा - जन्म से पहले ही कर ली बच्ची का एडमिशन
हरदोई 6 जुलाई 2018 ।।
उत्तर प्रदेश में वैसे तो सरकारी स्कूल के अध्यापकों का चर्चा में रहना लाजिमी है, कही न कही से ऐसी चर्चाये जरूर आ जाती है जो शिक्षकों को हँसी का पात्र बना देती है , लेकिन आज जिस घटना का जिक्र करने जा रहे है उसको देखने के बाद आप सभी लोग स्वयं अंदाजा लगा सकते है कि जिनके हाथों में यूपी सरकार ने प्राथमिक शिक्षा की बागडोर सौपी है वे कितने काबिल और कर्तव्यनिष्ठ है । हम बात कर रहे हैं ऐसे कारनामे की जो शायद सरकारी स्कूल में तैनात प्रधाना अध्यापिका ही कर सकती हैं ।हम बात कर रहे हैं हरदोई जिले के ब्लाक हरियावा की ग्राम सभा अटवा असिगाव की जहां पर प्रा0 वि0 पर तैनात प्रधानाध्यापिका मोहनी सिंह ने अपने लिखे अनुसार प्रीति पुत्री मनीराम निवासी असिगाव कक्षा एक में एडमिशन कर लिया लेकिन आधार ना होने के कारण आधार बनवाने के लिए स्कूल द्वारा लिखित पत्र में जन्मतिथि 10/ 8/ 2018 प्रमाण पत्र पर लिखित अंकित कर दिया ।बता दे कि आधार कार्ड बनवाने के लिये किसी सर्टिफिकेट की जरूरत होती है । प्रधानाध्यापिका ने सर्टिफिकेट तो जारी कर दिया लेकिन यह देखना भूल गयी कि उनके द्वारा जो जन्मतिथि दर्शायी गयी है वह अभी आगामी अगस्त माह में आयेगी । ऐसे में बिना पैदा हुई बच्ची का कैसे आधार कार्ड बनेगा ? वही जो पैदा ही नही हुई वह स्कूल कैसे आएगी । यही कारण है कि मनीराम उस प्रमाण पत्र को लेकर हर आधार कार्ड मशीन पर जाकर आधार बनवाने की बात कहते हैं वही आधार कार्ड वाले लोग कागज को देख कर वहां से वापस भेज दिया जाता है ।जिसके चलते उसकी बेटी का आधार कार्ड नहीं बन पा रहा है सरकारी स्कूल में तैनात प्रधानाध्यापिका इतनी बड़ी भूल के चलते मनीराम को दर दर भटकना पड़ रहा है ।