कांग्रेस ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, वीडियो पोस्ट कर पूछा-'क्या हुआ तेरा वादा'
![](https://images.hindi.news18.com/ibnkhabar/uploads/480x184/jpg/2018/07/Modi-Ka-Wada.jpg)
20 जुलाई 2018 ।।
लोक सभा मे अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पूर्व
कांग्रेस ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया है । इस
वीडियो में पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित
शाह के भाषणों की क्लिप है ।1 मिनट8 सेकंड के इस
वीडियो में कांग्रेस ने दुश्मन फ़िल्म में राजेश खन्ना पर
फिल्माये गये गाने की आवाज भी है । वीडियो की
शुरुआत पीएम मोदी के एक
भाषण से है जिसमें वह कहते दिख रहे हैं कि
'हिन्दुस्तान
के एक एक आदमी को मुफ्त में 15-20 लाख रुपए यूं
ही मिल जाएंगे.' इसके बाद फिर अमित शाह की क्लिप है
जिसमें इसी भाषण से जुड़ा एक बयान दिखाया गया.
शाह कह रहे हैं 'यह जुमला है. किसी के एकाउंट में 15
लाख रुपए किसी के खाते में नहीं जाते. यह उनको भी
मालूम है, आपको भी मालूम है और देश की जनता को
भी पता है.'।
'क्या हुआ तेरा वादा' नाम से जारी किए गए इस वीडियो
में प्रधानमंत्री की ओर से हाल ही मं जारी किए गए फिटनेस
वीडियो की भी क्लिप लगाई गई है. वीडियो में 'वादा तेरा
वादा' गाना लगाया गया है ।
में प्रधानमंत्री की ओर से हाल ही मं जारी किए गए फिटनेस
वीडियो की भी क्लिप लगाई गई है. वीडियो में 'वादा तेरा
वादा' गाना लगाया गया है ।
कांग्रेस ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, वीडियो पोस्ट कर पूछा-'क्या हुआ तेरा वादा'
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
July 20, 2018
Rating: 5
![कांग्रेस ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, वीडियो पोस्ट कर पूछा-'क्या हुआ तेरा वादा'](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjpPU-tZCO5LDKLlE8oPwMD5eSPJDURljvBr0zwltY8pbJ_DBIwa0J7R_N278WVVpLTPzhj_LR4SGTRDPKYYnZnGvNzQ4ygvuIUDsQ4qygtjkS3qelcPryRKuooBD1Z7bb0Ll_wjeRe544a/s72-c/images+%252831%2529-800x445.jpeg)