जम्मू कश्मीर पुलिस के एक कांस्टेबल को आतंकियों ने गुरुवार को
अगवा कर लिया. अगवा किए गए जवान का नाम जावेद अहमद डार है. वह जब मेडिकल स्टोर पर जा रहा था तभी तीन लोगों ने उसे अगवा कर लिया. पुलिस ने बताया कि जवान को कचडूरा गांव से अगवा किया गया. जांच और तलाश शुरू कर दी गई है. घटना के पीछे हिजबुल का हाथ है.
आतंकी सेंट्रो कार में आए थे और इसी में कांस्टेबल को भी ले गए. बता दें कि कचडूरा गांव में ही सुरक्षाबलों ने इस साल अप्रैल में पांच आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया था ।