हरिहा कला बलिया - नेहरू युवा केन्द्र बलिया ने दुकानदारों में बांटे कूड़ा पात्र , दिया स्वच्छता का संदेश
युवाओ ने दुकानदारो को बाटे कूड़ापात्र
हरिहा कला बलिया 1 जुलाई 2018 ।।नेहरू युवा केन्द्र बलिया के तत्वावधान में स्वच्छ भारत ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप कार्यक्रम के तहत ग्राम सभा हरिहा कलां में सभी दुकानदारों को कूड़ा पात्र बाटा गया इस कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद युवा मण्डल की ओर से कूड़ा पात्र बाटा गया अध्यक्ष अंकु गुप्ता ने बताया कि ज्यादातर कुड़े दुकान से ही फैलते है जब कोई ग्राहक दुकान से कुछ खरीदता हैं तो पान मसाला, मिठाई आदि खाकर इधर उधर फेंक देतें है इसलिए हम लोगो ने सोचा अगर सभी दुकानों में कूड़ा पात्र दिया जाय तो ज्यादा तर गंदगी को कम किया जा सकता है इसलिये ग्राम सभा हरिहा कलां के 20 से ज्यादा दुकानों को कूड़ा पात्र बाट कर सभी दुकानों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और ग्राहकों को बताए कि आप इधर उधर गंदगी न फैलाये कूड़ा हमेशा कूड़ापात्र में ही डाले ग्रीष्मकालीन स्वच्छता कार्यक्रम के तहत गांव में दीवाल पेंटिंग, स्लोगन , निबंध लेखन ,स्वच्छ्ता रैली, वृक्षारोपण,फ़िल्म प्रदर्शनी आदि कार्यक्रम 31 जुलाई तक चलाया जाएगा युवाओं ने मिलकर गाँव के सभी दुकानदारों को जागरूक किया और रैली भी निकाली कार्यक्रम में विशेष सहयोग उपाध्यक्ष गुरुदयाल यादव जी डी का रहा साथ ही इस कार्यक्रम में संजीत,धन्नू, गोविंद , पंकज,शिवम,मिथिलेश,विनोद,प्रदीप इत्यादि युवा उपस्थित रहे ।