Breaking News

जनता दरबार के बाद सीएम योगी देंगे गोरखपुर को करोड़ो की कई योजनाओं की सौगात



    गोरखपुर 16 जुलाई 2018 ।।
    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन सोमवार को 9:30 बजे से 11 बजे तक हिन्दू सेवा आश्रम, गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन लगाएंगे. इसके बाद वे बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज में 11.30 से 12.30 बजे तक विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने के बाद 12.50 बजे गाजियाबाद के हिन्डन एयरपोर्ट के लिए गोरखपुर से रवाना हो जाएंगे. हिन्डन एयरपोर्ट से सीएम योगी दिल्ली स्थित ट्रांसपोर्ट भवन जाएंगे ।

    इन योजनाओं का करेंगे शिलान्यास
    मेडिकल कॉलेज में सीएम योगी 125 बेड के रैनबसेरा, 12 करोड़ की इलेक्ट्रानिक सुरक्षा कार्य फायर हाइड्रेंट सिस्टम का अपग्रेडेशन, 16.50 करोड़ रुपए का कंपोजिट रिजनल सेंटर, वार्ड 10 का रिनोवेशन कार्य, 38.50 करोड़ की लागत से बनने वाले रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर का शिलान्यास करेंगे.

    इन योजनाओं का करेंगे लोकार्पणसीएम योगी आदित्यनाथ 17.50 करोड़ रुपए की लागत वाले 79 बेड के फैब्रिकेटेड वार्ड, 108 बेड के रैनबसेरा, 500 किलोवॉट के सोलर पावर प्लाट का उद्घाटन, 20 सीटेड शौचालय और महिलाओं के लिए बने 5 सीटेड पिंक टॉयलेट के निर्माण, 06 मॉड्यूलर ओटी वार्ड का लोकार्पण करेंगे. साथ ही कार्डियोलॉजी और गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी वार्ड के उच्चीकरण का भी उद्घटान करेंगे ।