नईदिल्ली में खुद को नागा साधु बताने वाला छेड़छाड़ में हुआ अंदर
- नईदिल्ली 8 जुलाई 2018 ।।
दिल्ली पुलिस ने खुद को नागा बाबा बताने वाले रवि गिरीमहाराज को छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया है. एक महिला वकील की शिकायत पर बाबा को पकड़ा गया है. तीस हजारी कोर्ट में पेशे से वकील महिला ने महाराज पर फोन पर अश्लील बातें करने और अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाया है ।
बताया जा रहा है कि इस स्वयंभू बाबा के मुरादाबाद, अलवर, हरिद्वार और ऋषिकेश में आश्रम हैं. महिला ने पुलिस में दर्ज अपनी शिकायत में बताया कि रवि गिरी ने उसके परिवार को वादा किया था कि वह उनकी शादी के लिए अच्छा लड़का तलाश कर देगा. इसी बहाने वह उनके घर आने-जाने लगा और उससे बात करने लगा ।
बताया जा रहा है कि इस स्वयंभू बाबा के मुरादाबाद, अलवर, हरिद्वार और ऋषिकेश में आश्रम हैं. महिला ने पुलिस में दर्ज अपनी शिकायत में बताया कि रवि गिरी ने उसके परिवार को वादा किया था कि वह उनकी शादी के लिए अच्छा लड़का तलाश कर देगा. इसी बहाने वह उनके घर आने-जाने लगा और उससे बात करने लगा ।
पीड़िता का आरोप है कि बाबा धीरे-धीरे उससे गलत तरीके से बाते करने लगा. पीड़ित महिला के मुताबिक, उसके कई बार आपत्ति जताने के बाद भी बाबा अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. इसके बाद पीड़िता ने हौज काजी थाने में आरोपी बाबा के खिलाफ धारा 354, 506, 509 67 IT Act के तहत मामला दर्ज कराया है. आज बाबा को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल भेज दिया है ।
नईदिल्ली में खुद को नागा साधु बताने वाला छेड़छाड़ में हुआ अंदर
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
July 08, 2018
Rating: 5