Breaking News

बलिया पुलिस ने सिखाया बच्चियों को छेड़खानी से बचने के गुर

बलिया 15 जुलाई 2018 ।।
     बलिया पुलिस स्कूली बच्चियों को छेड़खानी से बचाव के तरीकों को सीखकर इनमें आत्म विश्वास भरने के मुहिम में लगी हुई है । बता दे कि पिछले 13 जुलाई से 15 जुलाई तक तीन दिवसीय आपरेशन आत्मसुरक्षा नामक ट्रेनिंग कैम्प का आयोजन अपर पुलिस अधीक्षक नार्थ विक्रांत वीर (आईपीएस) के नेतृत्व में कराटे के ब्लैक बेल्ट एल बी रावत , फिरोज के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया ।



यह अभियान अपर पुलिस अधीक्षक नार्थ विक्रांत वीर की सोच और पुलिस अधीक्षक बलिया श्रीपर्णा गांगुली की दूरदृष्टि वाली योजना का परिणाम है । ऑपरेशन आत्मसुरक्षा में स्कूल , विद्यालय जाने वाली बच्चियों को छेड़छाड़ से बचाव के साथ जबाब देने की योजना पर आधारित ट्रेनिंग है । इन बच्चियों को मुख्य ट्रेनर एलवी रावत के अलावा फिरोज खान,आसिफ हुसैन,कमल यादव,हरिकृष्ण पांडेय,धनंजय यादव,छत्रसाल, नकुल रावत और राजेश यादव द्वारा प्रशिक्षित किया गया । सूच्य हो कि ये सभी प्रशिक्षक कराटे में ब्लैक बेल्ट धारी है । इन तीन दिनों में कुल 49 लड़कियों ने हाथों , पैरों और नाखूनों के इस्तेमाल से कैसे अपने आप को बचाया जा सकता है , की ट्रेनिंग ग्रहण की । वही मेकअप वाले पर्स में रखे सामानों ,जुड़ापिनो , सेफ्टी पिन के इस्तेमाल से कैसे अपने आपको सुरक्षित बचाया जा सकता है ,के गुर सीखीं । प्रशिक्षण के समापन पर पुलिस अधीक्षक बलिया श्रीपर्णा गांगुली ने सभी प्रशिक्षण लेने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर ग्रुपिंग फोटो भी खिंचवाई । पुलिस अधीक्षक ने सभी को प्रशिक्षण पूर्ण करने पर शुभकामनाये दी और इस ट्रेनिंग को घर पर भी दुहराते रहने की सलाह दी । प्रशिक्षण लेने के बाद सुरक्षा की दृष्टि से इन बच्चियों में आत्मविश्वास बढ़ा देखा गया जो इस ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य है । पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली ने इस सफल आयोजन का श्रेय अपर पुलिस अधीक्षक नार्थ विक्रांत वीर को दिया । इस अवसर पर श्री विक्रांत वीर से ऑपरेशन आत्मसुरक्षा के अगले चरण के सम्बंध में बात की गयी तो उनका कहना था कि पूरे जनपद में ऐसे ट्रेनिंग कैम्प लगाकर लड़कियों को अपनी सुरक्षा में आत्म निर्भर बनाना लक्ष्य है । संभवतः अगला कैम्प रसड़ा तहसील मुख्यालय पर लगाया जाएगा । प्रशिक्षण की रूपरेखा और स्थान का चयन होने पर तिथि घोषित कर दी जाएगी । आगे के कैम्प में स्कूली छात्राओं के साथ साथ महाविद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा । श्री वीर ने कहा कि अगर लड़कियों के विद्यालयों के प्रधानाचार्य और महाविद्यालयों के प्राचार्य इसमे सहभागिता करे तो यह मुहिम तेजी के साथ सफल हो सकती है । श्री वीर ने बताया कि आज जिन बच्चियों ने प्रशिक्षण पूरा किया है उनको अगर आगामी रविवार को मौसम साफ रहा तो मऊ स्थित वाटर पार्क की सैर बलिया पुलिस करायेगी , इसमे इनके अगर अभिभावक भी चलना चाहे तो चल सकते है । इस प्रशिक्षण की चहुओर प्रशंसा हो रही है ।