Home
/
Unlabelled
/
जम्मू काश्मीर में एक और पुलिस के जवान की अपहरण के बाद हत्या , एक माह में तीसरी घटना
जम्मू काश्मीर में एक और पुलिस के जवान की अपहरण के बाद हत्या , एक माह में तीसरी घटना
- कुलगाम 21 जुलाई 2018 ।।
छुट्टी पर चल रहे जम्मू कश्मीर पुलिस के जिस कांस्टेबल का अपहरण आतंकवादियों ने कुलगाम जिले के उनके घर से किया था, उनका शव बरामद हुआ है । पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी । एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कांस्टेबल सलीम शाह का अपहरण आतंकवादियों ने शुक्रवार रात दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले में मुतालहामा इलाके के उनके घर से किया था ।उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और कांस्टेबल की हत्या करनेवाले अपराधियों को गिरफ्तार करने की कोशिश जारी है ।
सलीम पहले एसपीओ थे और हाल ही में उनका प्रमोशन हुआ था । कठुआ में उनकी ट्रेनिंग चल रही थी और यहीं से वह छुट्टी पर आए थे । बता दें कि हाल कि दिनों में वह तीसरे सुरक्षाकर्मी हैं जिनकी आतंकियों ने अपहरण करने के बाद हत्या की है ।लगभग एक महीने पहले सेना के जवान राइफलमैन औरंगजेब की ईद से पहले आतंकियों ने अपहरण के बाद हत्या कर दी थी. इसके कुछ दिनों बाद पुलिसकर्मी जाविद अहमद डार की शोपियां में उनके घर के पास से अपहरण के बाद हत्या की गई थी ।इन घटनाओं के बाद पुलिस ने जवानों को अपने घर जाने से बचने की सलाह दी थी । यह सलाह विशेष रूप से दक्षिण कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले पुलिसकर्मियों को दी गई थी ।
जम्मू काश्मीर में एक और पुलिस के जवान की अपहरण के बाद हत्या , एक माह में तीसरी घटना
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
July 21, 2018
Rating: 5