Breaking News

मुजफ्फरपुर : बच्ची को मारकर गाड़ने के शक में शेल्टर होम में खुदाई शुरू



    मुजफ्फरपुर 23 जुलाई 2018 ।।
    बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित शेल्टर होम में एक लड़की का शव निकालने के लिए वहां परिसर की खुदाई की जा रही है । इस शेल्टर होम में पिछले दिनों 21 बच्चियों के बलात्कार का भी मामला सामने आया है । इन रेप पीड़ित लड़कियों ने कोर्ट के समक्ष बताया था कि उनके साथ रहने वाली एक लड़की की शेल्टर होम कर्मचारियों ने इतनी पिटाई की थी कि उसकी मौत हो गई । इसके बाद आनन-फानन में उन्होंने उसका शव परिसर में ही दफना दिया था ।लड़कियों ने इसके साथ ही उस जगह की भी निशानदेही की है, जिसके बाद सबूत जुटाने के लिए परिसर की खुदाई जा रही है । मजिस्ट्रेट की निगरानी में हो रही इस खुदाई की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा रही है ।
    बता दें कि मुंबई की संस्था टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइसेंज़ (TISS) की टीम ने बालिका गृह के सोशल ऑडिट रिपोर्ट में 21 लड़कियों के साथ यौन शोषण का खुलासा किया था । इस बीच यह भी बताया जा रहा है कि वर्ष 2013 से 2018 के बीच यहां से छह लड़कियां गायब हो गईं । इन लड़कियों के गायब होने का कोई पुलिस रिकॉर्ड नहीं है ।
    इस बीच मधेपुरा से सांसद पप्पु यादव ने लोकसभा में मुजफ्फरपुर स्थित शेल्टर होम में रेप का मामला उठाते हुए सीबीआई से इसकी जांच कराने की मांग की है । इस शेल्टर होम में रहने वाली 21 बच्चियों के साथ बलात्कार की पुष्टि हुई है । वहीं इस मामले में सेवा संकल्प एवं विकास समिति के रसूखदार संचालक ब्रजेश ठाकुर समेत 11आरोपी जेल में हैं । इनमें आठ महिलाएं भी शामिल हैं ।
    इस मामले में जिला बाल कल्याण समिति के एक सदस्य विकास और जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी रवि रौशन को भी पुलिस ने जेल भेज दिया है, जबकि जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष दिलीप वर्मा फरार चल रहे हैं ।बालिका गृह यौन शोषण मामले में कई बड़े सफेदपोश और रसूखदार पुलिस की रडार पर हैं ।