Breaking News

बलिया में महिला का दबंगो से जमीन बचाने के लिये आमरण अनशन चौथे दिन जारी



परिजनों का आरोप एलआईयू के अलावा कोई अधिकारी नही पहुंचा धरना स्थल
बलिया 5 जुलाई 2018 ।।
      एक तरफ केंद्र और राज्य सरकार गरीबो , असहायों की लाठी बनने यानी सहायता देने की बात करती है , भू माफियाओ पर नकेल कसने के लिये एंटी भू माफिया स्क्वाड बनाने की बात करती है , वही बलिया जिले में प्रशासन की सुस्ती और उदासीनता के चलते दबंगो द्वारा गरीबो की जमीनों पर कब्जा किये जाने की कई घटनाये सामने आयी है । हालत यह है कि थाना कचहरी से सहयोग न मिलने पर पीड़ित को कलेक्ट्रेट स्थित धरना स्थल पर आमरण अनशन करना पड़ रहा है तब भी जिला प्रशासन के अधिकारियों के पास इतनी फुर्सत नही कि इन गरीबो की सुधि ले ले । पिछले 2 जुलाई एक महिला कलेक्ट्रेट पर आमरण अनशन कर रही है लेकिन उससे बात करने की किसी अधिकारी को फुर्सत तक नही है । न ही चार दिन होने के वावजूद कोई पीड़ित महिला का स्वास्थ्य ही चेक करने पहुंचा । आरोप लगाकर आमरण अनशन करने वाली महिला जनपद के दोकटी थाना के दोकटी की उर्मिला देवी पत्नी सत्यनारायण प्रजापति है जिसके जमीन और घर पर  वीर भगत सिंह पुत्र बरमेश्वर सिंह , विपिन, अमित, दीपक, अभिषेक सभी पुत्रगण वीर भगत सिंह और रीता देवी पत्नी वीर भगत सिंह अन्य 5 लोगो द्वारा जबरिया कब्जा किया जा रहा है । पीड़िता का आरोप है कि कई बार इन लोगो द्वारा घर मे और भूसा घर मे आग लगा चुके है । इसकी शिकायत थाना से लेकर एसपी बलिया तक कि गयी परंतु कार्यवाई नही हुई । उल्टे पीड़िता के पति को ही बन्द कर दी थी । हर जगह से थक हार कर पीड़िता ने न्याय हेतु आमरण अनशन शुरू किया है ।

घूर डालने से विपक्षियों को सख्ती के साथ दिया गया है रोक - तहसीलदार बैरिया
  इस संबंध में जब तहसीलदार बैरिया गुलाब चन्द राय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बुधवार को मै और थानाध्यक्ष दोकटी संयुक्त रूप से विवादित स्थल पर जा कर जांच किये और अनशनरत महिला की कब्जे वाली जमीन को चिन्हित करके पत्थर भी लगा दिया गया । साथ ही महिला के घर के बगल वाले गड्ढे में भी विरोधी पक्ष को घूर आदि डालने से रोक दिया गया है । बताया कि वास्तव में यह जमीन दोकटी के जमींदार स्व लाल साहब सिंह की है जिसकी असली मालकिन वर्तमान में उनकी बहू प्रिया सिंह है , जिन्होंने इस महिला को रहने के लिये यह जमीन दिया है , इसकी तस्दीक प्रिया सिंह द्वारा फोन से भी की गयी है । विरोधी पक्ष के पास प्रिया सिंह द्वारा दिया गया कोई भी कागज न होने से सख्ती के साथ तबतक के लिये घूर आदि डालने से रोक दिया गया है जब तक कोई कागज न हो । श्री राय ने कहा कि प्रिया सिंह अभी बलिया से बाहर है , श्रीमती सिंह ने कहा है कि बलिया आने पर इस विवाद का निस्तारण करा दूंगी । बता दे कि इस गांव के अधिकतर घर जमींदार स्व लाल साहब सिंह की जमीन में ही है । इस संबंध में एसओ दोकटी ने बताया कि वीर भगत सिंह को सख्ती के साथ अनशनरत महिला के मकान के पास घूर आदि डालने से रोक दिया गया है ।