सीएम सिटी गोरखपुर में उग्र हो रहे हड़ताली लेखपाल , सीएम से किया सवाल -जब सांसद थे तो किया था समर्थन , अब क्यो है इंकार
--माँग पूरी न होने तक चलती रहेगी हड़ताल...
अमित कुमार की रिपोर्ट
राज्य सरकार के खिलाफ लेखपालों की हड़ताल लगातार चल रही है कार्य बहिष्कार करने के साथ लेखपाल अब फ्रंटफुट पर खेलते हुए नजर आ रहे हैं । लेखपाल महिलाएं तथा पुरुष समान रूप से सरकार को एहसास दिलाने पर तुले हुए हैं कि आप जल्द से जल्द हमारी मांगे पूरी करिए नहीं तो यह प्रदेशव्यापी आंदोलन और उग्र रूप लेगा ।
बलिया एक्सप्रेस के संवाददाता द्वारा बांसगांव लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष संतोष राय से हड़ताल के संबंध में बात की गई तो उन्होंने कहा कि लेखपालों से सरकार के कई कार्य कराए जाते हैं, सरकार द्वारा विभिन्न कार्य लेने के बावजूद लेखपालों को कोई विशेष भत्ता नहीं प्राप्त होता है, आज के इस दौर में जहां आधुनिकता का बोलबाला है हमें साइकिल भत्ता मात्र सौ रुपए प्राप्त होता है हम विभिन्न साइबर कैफे पर जाकर संसाधनों के अभाव में अपना धन खर्च करके तमाम दस्तावेज बनवाते हैं ...
संतोष राय ने आगे बताया कि आज भी लेखपालों के पेंशन तथा वेतनों में अनियमितता है, इन सब में सबसे बड़ी बात यह है कि जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सांसद गोरखपुर थे तो वह हमारे इस मांग को जायज ठहराते थे परंतु सत्ता हासिल करने के बाद वह इन सब बातों को क्यों दरकिनार कर रहे हैं यह समझ से परे है , हम यहां पर जी जान से कार्य करते हैं परंतु हमें उचित सम्मान और मुआवजा नहीं प्राप्त हो रहा है जिसको लेकर हम आंदोलन कर रहे हैं और यह आंदोलन 25 तारीख के बाद और उग्र होगा जिसकी जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ योगी सरकार होगी ,हमारी 8 सूत्री मांगे जब तक पूरी नहीं हो जाती तब तक यह आंदोलन अनवरत चलता रहेगा...
इसको लेकर फूलचंद लेखपाल कहते हैं कि प्रदेश तथा मंडल नेतृत्व जब तक हड़ताल वापस नहीं लेता है तब तक हम अपनी हड़ताल जारी रखेंगे हमारी मांगे जायज है और हम कोई ऐसा अनुचित कार्य नहीं कर रहे हैं जिसके कारण सरकार को एस्मा का प्रयोग करना पड़े...
इस आंदोलन में महिलाओं की भी सहभागिता कम नहीं नजर आ रही है और गोरखपुर टाइम्स से बात करते हुए शालिनी ने कहा कि प्रधानमंत्री तो एक तरफ डिजिटल इंडिया बनाने की बात कर रहे हैं हर कार्य को डिजिटल करने के लिए निर्देश जारी कर रहे हैं परंतु हम कर्मचारियों को उन संसाधनों से रूबरू होने दे रहे हैं जिसकी हमें आवश्यकता है हम कब तक दूसरों के लैपटॉप से साइबर कैफे पर जाकर समय से कार्य कर सकते हैं...
इस हड़ताल में प्रमुख रुप से अंजनी कुमार त्रिपाठी मंत्री ,विजय कुमार यादव उप मंत्री, रजनीश कुमार साहनी ,रामपाल पवन कुमार, सौरभ कुमार कुशवाहा ,विवेक कुमार, रानू, अमर कुमार भारती रमेश चंद्र संतोष कुमार पुरोहित राम मनीष दिलीप निषाद राज मंगल पांडे अर्चना त्रिपाठी सुजाता संगीता शालिनी निगम आदि मौजूद रहे...