देवरिया :- पति विदेश जाने के लिए घर से निकला, नवविवाहिता ने फांसी लगा दे दी जान
,
देवरिया 2 जुलाई 2018 ।।
देवरिया जिले के मईल थाना क्षेत्र के पनिका गांव में पति के विदेश जाने से नाराज विवाहिता ने फांसी लगा कर जान दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विवाहिता की मौत से घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पति लखनऊ से वापस घर पहुंचा।
मईल थाना क्षेत्र के नेनुआ गांव के रहने वाले बलराम प्रसाद ने अपनी बेटी ज्योति (22) का विवाह पनिका गांव के रवि कुमार से धूम धाम से 27 अप्रैल 2018 को किया था। रवि दुबई में रहकर कार्य करता है। वह विवाह में छुट्टी लेकर घर आया था। 1 जुलाई को उसका दुबई के टिकट था। ज्योति रवि को विदेश जाने से रोक रही थी। लेकिन रवि ने नौकरी फिर नहीं मिलने की बात कहकर उसे समझाया। रवि शनिवार की रात में लार रोड से कृषक एक्सप्रेस ट्रेन से लखनऊ जा रहा था। भोर में घर के लोगों ने ज्योति को जगाने के लिए फाटक खुलवाया, लेकिन वह नहीं खुला। परिजनों ने अंदर देखा तो महिला साड़ी के सहारे फांसी पर झूल रही है। सूचना पर पहुंची मईल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विवाहिता के परिजनों ने युवती की तबीयत खराब होने की बात कह रहे हैं। उधर पत्नी की मौत की सूचना मिलने पर रवि लखनऊ से वापस घर लौट आया। थानेदार मिथलेश राय ने बताया कि महिला ने फांसी लगाकर जान दी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।
देवरिया 2 जुलाई 2018 ।।
देवरिया जिले के मईल थाना क्षेत्र के पनिका गांव में पति के विदेश जाने से नाराज विवाहिता ने फांसी लगा कर जान दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विवाहिता की मौत से घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पति लखनऊ से वापस घर पहुंचा।
मईल थाना क्षेत्र के नेनुआ गांव के रहने वाले बलराम प्रसाद ने अपनी बेटी ज्योति (22) का विवाह पनिका गांव के रवि कुमार से धूम धाम से 27 अप्रैल 2018 को किया था। रवि दुबई में रहकर कार्य करता है। वह विवाह में छुट्टी लेकर घर आया था। 1 जुलाई को उसका दुबई के टिकट था। ज्योति रवि को विदेश जाने से रोक रही थी। लेकिन रवि ने नौकरी फिर नहीं मिलने की बात कहकर उसे समझाया। रवि शनिवार की रात में लार रोड से कृषक एक्सप्रेस ट्रेन से लखनऊ जा रहा था। भोर में घर के लोगों ने ज्योति को जगाने के लिए फाटक खुलवाया, लेकिन वह नहीं खुला। परिजनों ने अंदर देखा तो महिला साड़ी के सहारे फांसी पर झूल रही है। सूचना पर पहुंची मईल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विवाहिता के परिजनों ने युवती की तबीयत खराब होने की बात कह रहे हैं। उधर पत्नी की मौत की सूचना मिलने पर रवि लखनऊ से वापस घर लौट आया। थानेदार मिथलेश राय ने बताया कि महिला ने फांसी लगाकर जान दी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।