Home
/
Unlabelled
/
बलिया डीएम का तूफानी दौरा : रक्दान शिविर में लिया भाग , वृक्षारोपण किया,ई आफिस प्रशिक्षण का किया निरीक्षण
बलिया डीएम का तूफानी दौरा : रक्दान शिविर में लिया भाग , वृक्षारोपण किया,ई आफिस प्रशिक्षण का किया निरीक्षण
ब्लाक हनुमान गंज मे किया वृक्षारोपणजिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत का तूफानी दौरा रक्तदान शिविर मे लिया भाग
ई- आफिस प्रणाली के प्रशिक्षण का किया निरीक्षण बलिया 26 जुलाई 2018 ।।
जिलाधिकारी जिलाधिकारी श्री भवानी सिंह खंगारोत ने कहां कि रक्तदान महादान है , इससे बहुत लोगों की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा ज्यादा से ज्यादा लोग रक्तदान करें रक्तदान से कोई हानि नहीं होती, बल्कि फायदे ही होते हैं। जिला अस्पताल में अमर उजाला फाउन्डेशन द्वारा कारगिल बिजय दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर मे पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णी गांगुली सहित कई लोगो ने रक्तदान किया। जिला अधिकारी ने पुलिस अधीक्षक सहित अन्य रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । उन्होने कहा कि ऐसे कार्यक्रम के आयोजन में जिला प्रशासन का पूरा सहयोग रहेगा। *हनुमानगंज ब्लॉक में किया वृक्षारोपण* जिलाधिकारी श्री भवानी सिंह खंगारोत, मुख्य विकास अधिकारी बद्रीनाथ सिह , जिला विकास अधिकारी शशिमौलि मिश्र, ब्लाक प्रमुख गौरव यादव ने आज हनुमानगंज विकास खण्ड परिसर मे बृक्षारोपण किया। जिला अधिकारी ने कहा कि बृक्षारोपण के महायज्ञ में सभी लोग अपनी आहुति डालें ।उन्होंने कहा पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के लिए वृक्षारोपण किया जाना बहुत जरूरी है । उन्होंने कहा जिस अनुपात में प्रदेश में वृक्ष होना चाहिए उस उस अनुपात मे अभी वृक्ष नहीं पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है , पर्यावरण संतुलित बनाए रखने तथा ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता बनाये रखने के उद्देश्य से भी लोगों को वृक्षारोपण ज्यादा से ज्यादा करना चाहिए । उन्होंने कहा जहां जगह खाली हो, लोग स्वेच्छा से वृक्षारोपण जरूर करें । मौसम अनुकूल है। बलिया में जिन प्रजातियों की अच्छे ढंग से बढ़ने की संभावना रहती है उसी तरह की प्रजातियां लगाई जाए। यहां पर इसकी जानकारी वन विभाग और उद्यान विभाग से प्राप्त की जा सकती है । इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी राजेश यादव ने व़क्षारोपण हेतु बनाई गयी रणनीति के बारे में जानकारी दी। *जिलाधिकारी ने किया ई -आफिस प्रणाली के प्रशिक्षण का लिया जायजा* । जिलाधिकारी श्री भवानी सिंह खंगारोत आज राजकीय महिला पॉलिटेक्निक मे ई-ऑफिस प्रणाली के लिए कर्मचारियों को दिए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम औचक निरीक्षण किया ।उन्होंने कहा 15 अगस्त से यह ब्यवस्था लागू की जानी है ।24 -30 जुलाई तक द्वितीय चरण का प्रशिक्षण चल रहा है। उन्होंने कहा सभी अधिकारी/ कर्मचारी पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करें क्योंकि आगे चलकर पेपरलेस काम होना है और सारे कार्य कंप्यूटर के माध्यम से ही होंगे। यहां पर आज कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा था उन्होंने प्रशिक्षकों को निर्देश दिए कि वह अच्छे से प्रशिक्षण दें , उनका सम्मानित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट को निर्देश दिए वह कलेक्ट्रेट में सभी पटल सहायकों को कंप्यूटर उपलब्ध कराने के लिए प्रस्ताव तैयार करें ।जिलाधिकारी ने प्रशिक्षकों को निर्देश दिए कि वह 2 पेज का बुलेट पॉइंट तैयार कर प्रशिक्षणार्थियों को उपलब्ध कराएं । राजकीय महिला पालीटेक्निक मे उन्होने शिक्षण ब्यवस्था का जायजा लिया। इस अवसर पर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी निजामुद्दीन अंसारी ,कलेक्ट्रेट के प्रशासनिक अधिकारी वंश रोपण पांडे सहित कलेक्ट्रेट के कर्मचारी उपस्थित रहे।
बलिया डीएम का तूफानी दौरा : रक्दान शिविर में लिया भाग , वृक्षारोपण किया,ई आफिस प्रशिक्षण का किया निरीक्षण
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
July 26, 2018
Rating: 5