Breaking News

थाईलैंड: फुटबॉल कोच ने गुफा में फंसे बच्चों के मां-बाप से मांगी माफी



    7 जुलाई 2018 ।।
    थाईलैंड की एक गुफा में पिछले दो हफ्ते से फंसे बच्चों के फुटबाल कोच ने चिट्ठी लिखकर उनके मां-बाप से माफी मांगी है. उस अंधेरी गुफा में फंसे 11 से 16 साल के बच्चों के साथ मौजूद टीम के कोच एक्कापोल चैंटवॉन्ग एकमात्र वयस्क हैं. ये बच्चों सोमवार को एक बेहद संकरी गुफा में कीचड़ से सने हुए पाए गए थे. इन्हें निकालने की तमाम कोशिशें जारी है, लेकिन आशंका है कि इस काम में चार महीनों तक का वक्त लग सकता है ।
    इस बीच गुफा में बच्चों के साथ फंसे उनके कोच चैंटवॉन्ग ने गोताखोर को एक चिट्ठी दी, जिसमें उन्होंने बच्चों के माता-पिता को लिखा है, 'सारे बच्चे अभी भी ठीक हैं. मैं वादा करता हूं कि सभी बच्चों का पूरा ध्यान रखूंगा. आप सभी के नैतिक समर्थन के लिए धन्यवाद. मैं सभी माता-पिता से माफी मांगता हूं."।
    कोच ने अपनी दादी और चाची को भी चिट्ठी लिखी. उन्होंने लिखा कि आप चिंता न करें और अपना ध्यान रखें. उनकी लिखी यह चिट्ठी थाई सील ने शनिवार को सार्वजनिक की ।
    इस बीच यह भी खबर आई कि कोच ने बच्चों को इन मुश्किल हालात में जिंदा रखने के लिए अपने हिस्से का खाना भी बच्चों को दे दिया था. उनके इस कदम की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं. हालांकि इस बीच कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो मानसून के मौसम में बच्चों को उस खतरनाक गुफा में ले जाने को लेकर उनकी निंदा भी कर रहे हैं ।

    गौरतलब है कि 11 से 16 साल के ये खिलाड़ी और उनके 25 वर्षीय कोच 23 जून को फुटबॉल के एक मैच के बाद उत्तरी चिआंग राय प्रांत में थाम लुआंग नांग नोन गुफा देखने गए थे, जिसके बाद वे लापता हो गए. भारी बारिश के कारण गुफा में पानी भर भर गया, जिस वजह से वे सभी वहां फंस गए. काफी कोशिशों के बाद एक ब्रिटिश गोताखोर ने सोमवार रात को उन्हें ढूंढ निकाला था ।