सीएम सिटी गोरखपुर में सरकारी गोदाम से गेहूं चोरी
साधन सहकारी समिति के गोदाम से चोरों ने तीस बोरा गेंहू की चोरी
आम
गोलबाजार गोरखपुर 4 जुलाई 2018 ।।
गोला ब्लाक स्थित साधन सहकारी समिति विशुनपुरा राजा , के गोदाम से 30 बोरा गेहूं चोरी होने की खबर है । सुबह लोगो ने जब गोदाम का दरवाजा बिना किसी कर्मचारी के खुला देखा तो इसकी सूचना इसके अध्यक्ष और सचिव को दी ।