ट्रोलर को सुषमा स्वराज के पति का जबाब- आपकी पत्नी को मेरा सम्मान
- नई दिल्ली 2 जुलाई 2018 ।।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल ने रविवार को उस ट्रोलर को जवाब दिया है जिसने उनसे कहा था कि सुषमा जब घर आएं तो उनकी पिटाई करें. उन्होंने ट्वीट किया कि उनकी बात से वह बेहद आहत हुए हैं. उनका परिवार सुषमा से बेहद प्यार करता है और उन्हें उनके बारे में ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
कौशल ने मुकेश गुप्ता नाम के इस ट्रोलर से कहा, 'आपके शब्दों से हम आहत हुए हैं. मैं आपको बताना चाहूंगा कि 1993 में मेरी मां की मौत कैंसर से हुई थी. तब सुषमा सांसद थीं और उससे पहले शिक्षा मंत्री भी रह चुकी थीं. वह मेरी बीमार मां की सेवा के लिए एक साल अस्पताल में रहीं. उन्होंने मेडिकल अटेंडेंट रखने से इनकार कर दिया और खुद मेरी मां की तिमारदारी में लगी रहीं.'। अगले ट्वीट में स्वराज ने लिखा, 'परिवार को लेकर उनकी निष्ठा ऐसी है. मेरे पिता चाहते थे कि सुषमा उनकी चिता को मुखाग्नि दें, ऐसा ही हुआ. हम उन्हें प्यार करते हैं. कृपया उनके बारे में ऐसे शब्दों का इस्तेमाल न करें. हम राजनीति और कानून के क्षेत्र में अपने परिवार की पहली जनरेशन हैं. हम उनकी जिंदगी से ज्यादा किसी चीज़ के लिए प्रार्थना नहीं करते हैं. अपनी पत्नी को मेरा सम्मान प्रेषित कीजिएगा.'
कौशल ने मुकेश गुप्ता नाम के इस ट्रोलर से कहा, 'आपके शब्दों से हम आहत हुए हैं. मैं आपको बताना चाहूंगा कि 1993 में मेरी मां की मौत कैंसर से हुई थी. तब सुषमा सांसद थीं और उससे पहले शिक्षा मंत्री भी रह चुकी थीं. वह मेरी बीमार मां की सेवा के लिए एक साल अस्पताल में रहीं. उन्होंने मेडिकल अटेंडेंट रखने से इनकार कर दिया और खुद मेरी मां की तिमारदारी में लगी रहीं.'। अगले ट्वीट में स्वराज ने लिखा, 'परिवार को लेकर उनकी निष्ठा ऐसी है. मेरे पिता चाहते थे कि सुषमा उनकी चिता को मुखाग्नि दें, ऐसा ही हुआ. हम उन्हें प्यार करते हैं. कृपया उनके बारे में ऐसे शब्दों का इस्तेमाल न करें. हम राजनीति और कानून के क्षेत्र में अपने परिवार की पहली जनरेशन हैं. हम उनकी जिंदगी से ज्यादा किसी चीज़ के लिए प्रार्थना नहीं करते हैं. अपनी पत्नी को मेरा सम्मान प्रेषित कीजिएगा.'
सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल का ट्वीट
बता दें कि एक दिन पहले ही मुकेश गुप्ता नाम के एक शख्स ने स्वराज कौशल को ट्वीट किया था कि रात को सुषमा घर आएं तो कौशल उनकी पिटाई करें. स्वराज ने इस ट्वीट का स्क्रीन शॉट शेयर किया था जिसमें लिखा, 'आज रात जब वह घर आएं तो आप उन्हें पीटें और समझाएं कि मुस्लिम तुष्टीकरण न करें. उन्हें बताएं कि मुसलमान बीजेपी को कभी वोट नहीं देगा.'
ट्रोलर को सुषमा स्वराज के पति का जबाब- आपकी पत्नी को मेरा सम्मान
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
July 02, 2018
Rating: 5