Breaking News

अब 'बांग्ला' होगा पश्चिम बंगाल का नाम, विधानसभा में प्रस्ताव पारित



    कोलकत्ता 26 जुलाई 2018 ।।
    पश्चिम बंगाल का नाम अब 'बांग्ला' होगा । पश्चिम बंगाल की विधानसभा ने राज्‍य का नाम बदलने का प्रस्ताव पारित कर दिया है । राज्य सरकार में मंत्री पार्था चटर्जी ने इस प्रस्ताव को विधानसभा में पेश किया, जिसका कांग्रेस और लेफ्ट ने समर्थन किया । हालांकि अभी यह प्रस्‍ताव केंद्र को भेजा जाएगा । केंद्र की तरफ से प्रस्‍ताव पास होने के बाद ही गैजेट जारी होगा ।

    बता दें कि साल 2016 में पश्चिम बंगाल सरकार ने तीन नामों का सुझाव दिया था । बांग्ला भाषा के लिए 'बांग्ला', हिंदी के लिए बंगाल और अंग्रेजी भाषा के लिए 'बंगाली' लेकिन उस समय केंद्र सरकार ने तीन नामों के सुझाव को खारिज कर दिया था । हालांकि अब विधानसभा ने एक नाम पर सहमति जताकर प्रस्‍ताव पारित कर दिया है ।