झारखंड बन्द आज , उपद्रवियों पर होगी कड़ी कार्यवाई
रांची 5 जुलाई 2018 ।।
भूमि अधिग्रहण कानून 2013 में संशोधन के विरोध में संयुक्त विपक्ष ने आज झारखंड में बंद बुलाया है. बुधवार को गृह सचिव और डीजीपी ने ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि बंद को देखते हुए पांच हजार से ज्यादा सुरक्षाबलों को लगाया गया है. गृह सचिव एसकेजी रहाटे और डीजीपी डीके पांडेय ने जानकारी दी कि पुलिस के अलावा रैप की दो कंपनियां, स्टेट रैपिड एक्शन फोर्स की 6 कंपनियां और होमगार्ड के 31 सौ से अधिक जवान के साथ-साथ टीयर गैस राइट कंट्रोल यूनिट की भी तैनाती रहेगी. सीसीटीवी और ड्रोन कैमरा की मदद से बंद पर नजर रखी जाएगी. इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए मिले तथ्यों के आधार पर उपद्रवियों के मामला दर्ज कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाएगा. गृह सचिव ने कहा कि बंद के दौरान आम जनजीवन में बाधा नहीं आए इसके इंतजाम किए गये हैं. डीजीपी ने कहा कि आमलोगों को परेशान करने वालों को चिन्हित करके कार्रवाई की जाएगी. भीड़ को उकसाने वालों पर नजर रखी जाएगी. कोई भी जबरदस्ती दुकानों और प्रतिष्ठानों को बंद नही कराएगा. बतौर डीजीपी राज्यभर में सघन चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं. उपद्रवियों से निबटने के लिए रबर बुलेट का इस्तेमाल किया जाएगा ।
झारखंड बन्द आज , उपद्रवियों पर होगी कड़ी कार्यवाई
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
July 05, 2018
Rating: 5