Breaking News

राहुल ने किया मोदी सरकार पर वार : कहा छोटे दुकानदारो की जेब से सरकार ने पैसा निकाला



    नईदिल्ली 20 जुलाई 2018 ।।
    कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्‍वास प्रस्‍ताव के दौरान चर्चा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा । राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने छोटे दुकानदार की जेब से पैसा निकालने का काम किया है. राहुल ने कहा कि यह जुमलों की सरकार है ।उन्‍होंने कहा कि पीएम ने पहला जुलमा दिया कि हर बैंक अकाउंट में 15 लाख रुपयेे डालेे जाएंंगेे । उसके बाद दूसरा जुलमा दिया कि हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार दिया जाएगा लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है । चार सालों में केवल चार लाख युवाओं को ही रोजगार दिया गया है ।
    राहुल गांधी ने आक्रामक अंदाज में मोदी सरकार पर  निशाना साधा । राहुल ने कहा कि देश के युवाओं ने मोदी जी पर भरोसा किया था लेकिन उन्‍होंने युवाओं का भरोसा तोड़ा है । उन्‍होंने कहा कि जो चाइना 50 हजार युवाओं को 24 घंटे में रोजगार देता है, वहीं मोदी सरकार चार साल में चार लाख युवाओं को ही रोजगार दे सकी है । पीएम कभी कहते है पकौड़े बनाओ कभी कुछ ।सरकार ने दुकानदारों को कमजोर करने का काम किया है । जहां से सबसे ज्‍यादा रोजगार आते थे, उन्‍हें ही सरकार ने कमजोर कर दिया है । सरकार की नोटबंदी के बाद छोटे व्‍यापारी, किसान और मजदूर काफी कमजोर हो गया है । हम एक जीएसटी लाना चाहते थे. जीएसटी में पेट्रोल और डीजल को भी शामिल करना चाहते थे लेकिन मोदी सरकार ने ऐसा नहीं किया । मोदी जी केवल सूटबूट वाले उद्योगपतियों के साथ ही बात करते हैं । उन्‍हें छोटे दुकानदारों और व्‍यापारियों से बात करने का समय ही नहीं है ।पूरे सिस्‍टम को मोदी सरकार ने जबरदस्‍त झटका दिया है ।