Breaking News

बोले राजनाथ : वेवजह लाया गया है अविश्वास प्रस्ताव



    नईदिल्ली 20 जुलाई 2018 ।।
    केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अविश्वास प्रस्ताव पर अपना पक्ष रखते हुए विपक्ष पर कई सवाल उठाए । उन्होंने कहा कि केरल में भारतीय जनता पार्टी का पांव रख पाना भी 
    केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीजेपी हर जगह पांव जमा रही है. त्रिपुरा में साम्यवादी सरकार थी जहां भी दो तिहाई बहुमत 
    से बीजेपी ने सरकार बनाई. ऐसा सोचना भी
     मुश्किल था. पंद्रह मुश्किल था लेकिन क्षेत्रीय स्तर 
    के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने पांव जमा 
    लिए हैं ।
     वर्ष पहले अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था जब अटल बिहारी वाजपेयी सरकार थी । दस वर्षों में हमने कभी मनमोहन सिंह के सरकार के खिलाफ अविश्वास 
    प्रस्ताव लाने की नहीं सोची ।राजनाथ सिंह ने कहा बीजेपी पूरे देश में फैलती जा रही है. दुनिया का हर व्यक्ति इस सच्चाई को स्वीकार करता है कि पीएम
     मोदी ने भारत को विश्व में प्रतिष्ठा दिलाने की
     कोशिश की है. नोटबंदी पर बोलते हुए उन्होंने 
    कहा कि विपक्ष नोटबंदी को अराजकता बता
     रही है. लेकिन उसका जवाब जनता ने उत्तर
     प्रदेश में बहुमत के साथ दिया ।
    यह बेवजह लाया गया है । उन्होंने कहा कि पूरे देश में 
    अराजकता फैल रही है. विदेशों में भी भारत का सम्मान
     बढ़ा है.

    बता दें राहुल गांधी अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी पर काफी आक्रमक दिखाई दिए. उन्‍होंने कहा, "भारत महिलाओं की रक्षा नहीं कर पा रहा है. देश में जगह-जगह गरीबों, आदिवासियों और मजदूरों के साथ मारपीट की जा रही है लेकिन मोदी जी के मुंह से एक शब्‍द नहीं निकलता ।
    महिलाओ पर अत्याचार लगातार बढ़ रहे हैं और उनके मंत्री खुद महिलाओं पर हाथ डाल रहे हैं ।इसके बावजूद मोदी जी एक शब्‍द नहीं बोलते है. पीएम का फर्ज है कि वह ऐसे माहौल में अपने दिल की बात लोगों को बताएं. उन्‍हें यह समझना चाहिए कि जब किसी पर हमला होता है तो यह उस व्‍यक्‍ति पर हमला नहीं होता बल्‍कि संविधान और लोकतंत्र पर हमला होता है."।