बलिया - सेनानी को एक अदद सड़क भी नही दे पा रहा जिला प्रशासन , गोबर के घूर से बना रहे सड़क
गोबर से बन रहा संपर्क मार्ग
विजय मिश्र की रिपोर्ट
बलिया 10 जून 2018 : उत्तर प्रदेश की योगी
सरकार प्रदेश को गड्ढा मुक्त बनाने का फरमान जारी की है लेकिन अधिकारी है कि इस पर ध्यान ही नही दे रहे है । जहाँ सरकार स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को प्रति वर्ष सम्मानित भी करती है लेकिन बलिया प्रशासन ऐसे सेनानी को एक अदद सड़क भी चलने को नही दे पा रही है । घोषणाएं चौड़ी- चौड़ी सड़कें एक्सप्रेस वे इत्यादि बना रहे हैं, वहीं ऐसे लोगों की संख्या भी कम नहीं है जो आज भी संपर्क-मार्ग जल-निकासी शुद्ध पेयजल इत्यादि समस्याओं से जूझ रहे हैंl
ऐसा ही एक दृश्य दिखा बलिया शहर से सटे निराला नगर मोहल्ला में जहां लोग स्वयं के प्रयास से संपर्क मार्ग का निर्माण करा रहे हैं और माध्यम बना है गोबर , जी हां गोबर!
बताते हैं कि यहां के लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे थे कि प्रशासन द्वारा संपर्क मार्ग बनवाया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ । वर्षों के इंतजार एवं लोगों के अथक प्रयास से सिर्फ इतना हुआ की प्रशासन द्वारा ग्रामीण अभियंत्रण सेवा(आरईएस) से सर्वे कराकर संपर्क मार्ग बनाने काआश्वासन दिया गया,लेकिन कार्य प्रगति के नाम पर अभी तक कुछ भी नहीं हुआ ।
बरसात के मौसम को देखते हुए यहां के लोगों ने आपसी सहयोग से संपर्क मार्ग का निर्माण तो शुरू किया लेकिन संसाधन कम पड़ते देख मोहल्ले में मौजूद गोबर के ढेर को ही सहारा बना लिया । संपर्क मार्ग पर पड़ा यह गोबर का ढेर प्रशासन को मुंह चिढ़ा रहा है l प्रशासन के उदासीन रवैया के खिलाफ लोगों द्वारा लिया गया निर्णय चर्चा का विषय बना हुआ है l गौरतलब है कि इसी संपर्क मार्ग पर एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भी घर बनाकर रहते हैं,जिन्हें उम्र के इस पड़ाव पर संपर्क मार्ग की कठिनाई का दर्द झेलना पड़ रहा है l
विजय मिश्र की रिपोर्ट
बलिया 10 जून 2018 : उत्तर प्रदेश की योगी
सरकार प्रदेश को गड्ढा मुक्त बनाने का फरमान जारी की है लेकिन अधिकारी है कि इस पर ध्यान ही नही दे रहे है । जहाँ सरकार स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को प्रति वर्ष सम्मानित भी करती है लेकिन बलिया प्रशासन ऐसे सेनानी को एक अदद सड़क भी चलने को नही दे पा रही है । घोषणाएं चौड़ी- चौड़ी सड़कें एक्सप्रेस वे इत्यादि बना रहे हैं, वहीं ऐसे लोगों की संख्या भी कम नहीं है जो आज भी संपर्क-मार्ग जल-निकासी शुद्ध पेयजल इत्यादि समस्याओं से जूझ रहे हैंl
ऐसा ही एक दृश्य दिखा बलिया शहर से सटे निराला नगर मोहल्ला में जहां लोग स्वयं के प्रयास से संपर्क मार्ग का निर्माण करा रहे हैं और माध्यम बना है गोबर , जी हां गोबर!
बताते हैं कि यहां के लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे थे कि प्रशासन द्वारा संपर्क मार्ग बनवाया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ । वर्षों के इंतजार एवं लोगों के अथक प्रयास से सिर्फ इतना हुआ की प्रशासन द्वारा ग्रामीण अभियंत्रण सेवा(आरईएस) से सर्वे कराकर संपर्क मार्ग बनाने काआश्वासन दिया गया,लेकिन कार्य प्रगति के नाम पर अभी तक कुछ भी नहीं हुआ ।
बरसात के मौसम को देखते हुए यहां के लोगों ने आपसी सहयोग से संपर्क मार्ग का निर्माण तो शुरू किया लेकिन संसाधन कम पड़ते देख मोहल्ले में मौजूद गोबर के ढेर को ही सहारा बना लिया । संपर्क मार्ग पर पड़ा यह गोबर का ढेर प्रशासन को मुंह चिढ़ा रहा है l प्रशासन के उदासीन रवैया के खिलाफ लोगों द्वारा लिया गया निर्णय चर्चा का विषय बना हुआ है l गौरतलब है कि इसी संपर्क मार्ग पर एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भी घर बनाकर रहते हैं,जिन्हें उम्र के इस पड़ाव पर संपर्क मार्ग की कठिनाई का दर्द झेलना पड़ रहा है l