Breaking News

बलिया - रसड़ा के सबरूपुर (बस्ती चट्टी) में स्टेट बैंक ने आयोजित किया कृषक मिलन समारोह




रसड़ा बलिया 18 जुलाई 2018 ।। भारतीय स्टेट बैंक रसड़ा द्वारा आयोजित सबरूपुर ( बस्ती चट्टी )गाँव मे कृषक मिलन समारोह
आयोजन हुआ ।इस आयोजन में  स्टेट बैंक के वाराणसी डीजीएम संजय मिश्रा के साथ सहायक महाप्रबंधक बलिया रमन कुमार श्रीवास्तव ने भी उपस्थित होकर बैंक और सरकार द्वारा किसानों के हित मे चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला ,साथ ही किसानों द्वारा पूंछे गये सवालों का जबाब देकर उनको संतुष्ट भी किया ।  मुख्य प्रबंधक दुबे जी ने सरकार की योजनाओ के बारे में बारिकी से लोगो को बताया और इसकें लाभ के बारे में बताया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता रसड़ा बैंक के शाखा प्रबंधक लल्लन पाण्डेय और क्षेत्रीय अधिकारी रजत कच्छप ने किया ।इस मौके पर गाँव की लड़कियों ने डीजीएम और अन्य आगन्तुको के स्वागत में स्वागत गीत गाकर सबका मन मोह लिया ।इस कार्यक्रम में सम्मिलित गाँव के लोगो ने कहा कि यह सरकार और बैंक की बहुत अच्छी पहल है ।जिससे छोटे किसान भी इससे लाभ प्राप्त कर सकते है ,जिससे किसी भी किसान को भूखे मरने की नौबत नही आएगी । स्टेट बैंक के डीजीएम का स्वागत गांव के चंद्रहंस सिंह , राजेन्द्र सिंह , हरिन्द्र यादव ,सुधीर सिंह,रामकृपाल सिंह, प्रवीण सिंह , राजेश सैनी , आदि लोगो ने किया ।स्वागत किया । शाखा प्रबंधक ने सभी आगन्तुको के प्रति आभार व्यक्त किया ।