Breaking News

बलिया - समीक्षा बैठक में एडीएम ने बीएलओ को कार्य मे तेजी लाने का दिया निर्देश


मतदाता सूची में नाम बढ़ाने की अंतिम तिथि 16 जुलाई
बलिया 4 जुलाई 2018.           
       
अपर जिलाधिकारी /उप जिला निर्वाचन अधिकारी बलिया मनोज कुमार सिंघल की अध्यक्षता में आज बांसडीह तहसील में बूथ लेवल ऑफिसर की मीटिंग  कर उनके कार्यों की समीक्षा की गई ।अपर जिलाधिकारी  ने सभी बीएलओ को निर्देश दिए कि वह मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में तेजी  लायें तथा प्रारूप 6 (नाम जोड़ने) प्रारूप 7 (नाम कटवाने ) प्रारूप 8(नाम दुरुस्ती ) हेतु भरवाए जांए ।इस कार्य में  बी एल ए का सहयोग प्राप्त करें ।इस संबंध में बी एल ओ  को ट्रेनिंग भी दी गई। अपर जिलाधिकारी ने कहा  सभी बीएलओ अपने कार्य की प्रतिदिन की रिपोर्ट शाम 6:00 बजे तक सुपरवाइजर को दे दें और सुपरवाइजर इसकी प्रगति की सूचना तहसीलदार / एस डी एम को बिंदुवार प्रतिदिन देंगे।अपर जिलाधिकारी ने बताया मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य 16 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है जो मतदाता अपना नाम जुड़वाना चाहते हैं या जो मृत हो गए हैं उनका कटवाना या दूसरी जगह शिफ्ट हो गए हैं उनका नाम कटवाना चाहते हैं या  गलत नाम का सही कराना चाहते हैं ,वह बीएलओ से संपर्क करके  उक्त कार्य करा सकते हैं।