बलिया में बुजुर्ग महिलाओ ने प्रदर्शन कर डीएम को दिया पत्रक अंत्योदय कार्ड बनाने की उठाई मांग
बलिया 5 जुलाई 2018 ।।
बलिया कलेक्ट्रेट पर आज लगभग तीन दर्जन बुजुर्ग महिलाओ ने प्रदर्शन के साथ जिलाधिकारी बलिया को पत्रक सौपा । जिसमे मांग की गयी है कि ब्लाक से जो पात्र गृहस्थी बनाने के लिये हम लोगो के नाम संस्तुत किये गये है वह गलत है । हम लोग एकदम निर्धन और आसरा विहीन है , हम किसी तरह फुस की झोपड़ियों में रहते है , इस लिये हमारा कार्ड बीपीएल का नही अंत्योदय का बनना चाहिये । इन महिलाओं की अगुवाई करने वाली लगभग 70 साल की बुजुर्ग महिला का जज्बा और अपनी बात रखने का तरीका लाजवाब था । इन्होंने बताया कि इसके लिये ये सीएम योगी जी से भी मिलकर कमिश्नर आजमगढ के लिये आदेश करायी थी जिसके क्रम में ही यह जांच हुई थी लेकिन जांच करने वालो ने गलत जांच रिपोर्ट देकर हम गरीबो को परेशान किया है । इन महिलाओं का कहना था कि अगर हमारा कार्ड अंत्योदय का नही बनता है तो हम लोग फिर से सीएम के दरबार मे जाकर न्याय की भीख मांगेंगी । पत्रक देने वाली महिलाओं में फुलगेनिया देवी ,रबड़ी, हीरा झरी ,जोन्हिया, सिरतिया, सुनैना,सावित्री,मिन्था, लक्ष्मी,शारदा, रीता,निर्मला,सचली, कंचन देवी,चिंता,शिला,लक्ष्मी,सुखराजी, देवांती, रूनी, अनिता,मीना,सोमारी,सरली,भागमनी, मीरा,और रेशमी प्रमुख थी ।