Breaking News

छात्रवृत्ति योजना: शिक्षण संस्थाओं को सीडीओ बलिया ने दिए निर्देश



बलिया 23 जुलाई 2018 : 
    छात्रवृत्ति योजना का लाभ हर पात्र छात्रों को मिल सके, इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी बद्रीनाथ सिंह ने समस्त शिक्षण संस्थाओं को निर्धारित समय सारणी के अनुसार समस्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनांतर्गत शासन द्वारा जारी समय सारणी के अनुसार 30 जुलाई तक मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान को मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने के लिए समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त करने के बाद आवेदन करने की कार्रवाई करें। साथ ही डिजिटल सिग्नेचर से प्रमाणित भी करेंगे। वहीं कक्षा 11-12 के शिक्षण संस्था तथा अन्य कक्षाओं के लिए 06 सितम्बर तक ऑनलाइन छात्रवृत्ति आवेदन किया जाना है। फाइनल प्रिंट आउट निकालने से पहले तीन कार्य दिवसों में छात्रवृत्ति के पोर्टल पर स्टूडेंट सेक्शन में त्रुटियों को प्रदर्शित किया जाएगा। छात्र को आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी आवेदन भरने के 6 दिन के अंदर अपनी शिक्षण संस्था में जमा करना होगा। शिक्षण संस्थाएं इन छात्रवृत्ति आवेदनों को 12 सितंबर से पहले ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करेंगे। सीडीओ ने निर्धारित समय सारणी के अनुसार छात्रवृत्ति की ये सभी कार्यवाही पूरी करने के निर्देश दिए हैं।