चितबड़ागांव बलिया : गुरु पूर्णिमा के अवसर पर माधव धाम में हुआ भव्य कार्यक्रम
परम पूजनीय गुरु जी महाराज श्री भरत उपाध्याय जी का भक्तो ने किया चरण पूजन
चितबड़ागांव बलिया 27 जुलाई 2018 ।।
गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर स्थानीय माधव धाम पर गुरु चरण पूजन का एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जहाँ प्रातः स्मरणीय ब्रह्मलीन माधव ब्रह्म बाबा के पूजन अर्चन के बाद बाबा के भक्त परम श्रद्धेय गुरु जी श्री भरत उपाध्याय जी के चरणों को उपस्थित सैकड़ो भक्तो द्वारा पूजा गया और गुरुदेव का आशीर्वाद प्राप्त किया । उपस्थित भक्तो को अपने संबोधन में गुरु जी महाराज ने कहा कि लोग धन दौलत को पाने के लिये लड़ाइयां करते है , जीत हार प्राप्त करते है लेकिन वे लोग भूल जाते है कि धन दौलत तो नश्वर चीज है जीतना है तो प्रेम को जीतो , प्रेम से जीतो । आज लोग नश्वर शरीर की प्यास बुझाने के लिये तरह तरह के पेय पदार्थ को पीते है परंतु जो पीने की चीज है क्रोध ,इसको कोई नही पीता ,जिससे परेशान रहता है । खाने के लिये 56 भोग व्यजन की व्यवस्था करके भी भूखा रह जाता है क्योकि उसे गम सताता रहता है , असल मे खाना गम को चाहिये जिससे मन प्रसन्नचित रहे । आज लोग दूसरे की धन दौलत को बलात हड़पने की फिराक में पड़े रहते है , जो वस्तु साथ नही जा सकती है उसको एकत्र करने में लगे रहते है जबकि मानव जीवन दान पुण्य करने के लिये मिला है , दान करने से ही सदगति मिलती है । लोग ,लोगो को अपनी धन दौलत दिखाने में अपना बड़कपन समझते है जो निरर्थक है । जीवन मे अगर दिखाने की कोई चीज है वह है दया । वैसे ही जीवन मे अगर सफल होना चाहते है तो धन दौलत नही ज्ञान को लीजिये । मानव जीवन मे अगर कोई कहने लायक चीज है तो वह सत्य है । अपने प्रतिदिन के आचरण में सत्य को शामिल करने से मानव जीवन सफल हो जाता है । वैसे ही जीवन मे आगे बढ़ने के लिये आवश्यक है कि सबकी इज्जत , मान प्रतिष्ठा को बचाया जाए , अपने किसी अनजाने कर्म से भी किसी की इज्जत को कम नही करने का प्रयास करना चाहिये । साथ ही सफल जीवन के लिये आवश्यक है कि किसी के भी प्रति ईर्ष्या न रखी जाए और सारी असफलता की जड़ मोह का त्याग किया जाय । अगर इन रास्तों पर कोई मनुष्य चलता है तो ईश्वर उसको सफलता स्वयं अपने हाथों से देता है ।
बता दे कि यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष आसपास के लाखों लोगों के पूज्य माधव ब्रह्म बाबा के स्थान माधव धाम चितबड़ागांव बलिया पर होता है । लोगो की मान्यता है कि माधव ब्रह्म बाबा का जो एकबार दिल से स्मरण और पूजन करता है उसके सारे कष्ट दूर हो जाते है । इस धाम पर दर्शन पूजन के लिये आसपास के जनपदों के अलावा दिल्ली , हरियाणा , पंजाब , छत्तीसगढ़ , मध्य प्रदेश , बिहार , बंगाल , आसाम आदि प्रदेशो से भी लाखों भक्त बाबा के दर्शन पूजन को आते है । गुरुधाम पर उपस्थित भक्तो को लोक कलाकारों द्वारा भजन सुनाया गया । गायकों के भजनों पर उपस्थित स्त्री पुरुष झूमते हुए भजन का आनन्द लेते रहे ।