Breaking News

सिकन्दरपुर बलिया : शो पीस बनी पानी की टंकी , जिम्मेदारों को नही है कोई दरकार

आदर्श नगर पंचायत सिकंदरपुर में पानी टंकी बनी शोपीस, पानी को तरसे नगरवासी 

गोपाल प्रसाद गुप्ता की रिपोर्ट
सिकन्दरपुर,बलिया 27 जुलाई 2018 ।।
   नगर पंचायत सिकंदरपुर में पानी की समस्या को लेकर आम जनमानस में काफी रोष व्याप्त है। वहीं पर नगर पंचायत की तरफ से पानी देने का शेड्यूल क्या है किसी को पता नहीं है। जबकि नगर पंचायत के कर्मचारियों का कहना है कि जब बिजली मिलेगी तो पानी दिया जाएगा वरना नहीं दिया जाएगा जबकि पानी की सप्लाई देने के लिये जनरेटर की सुविधा भी उपलब्ध है।  विदित हो कि पिछले कई दिनों से नगर के हैंड पाइप पानी का लेवल अत्यधिक नीचे चले जाने से पानी देना बंद कर दिये हैंं। जिससे नगर के अधिकांश परिवार नगर पंचायत द्वारा मिलने वाले सप्लाई के पानी पर ही निर्भर हो गये हैं। लेकिन नगर पंचायत की उदासीनता के चलते पानी के लिए पूरे नगर में त्राहि त्राहि मची हुई है। लोगों का कहना है कि जब मूलभूत सुविधाएं ही आम जनमानस को नहीं मिलेंगी तो किस बात की आदर्श नगर पंचायत कहलाती है यह नगर पंचायत ।
 इस प्रचंड गर्मी में लोग बूंद बूंद पानी के लिये तरस रहे है लेकिन भाजपा की योगी सरकार के विधायक , चेयरमैन , एसडीएम और अधिशाषी अधिकारी लगता है कानो में रुई डालकर जनता की आवाज को अनसुनी किये हुए है । पानी सिर से ऊपर बह रहा है , जिस दिन जनता के सब्र का बांध टूटेगा , जन सैलाब नगर पंचायत सिकन्दरपुर में दिखेगा ,जिसके जिम्मेदार नगर पंचायत के चेयरमैन और ईओ होंगे ।