Breaking News

भरोहिया नामक ब्लाक का सीएम ने किया भूमिपूजन , गोरखपुर में बना नया ब्लाक


गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर है सीएम योगी
गोरखपुर 15 जुलाई 2018 ।।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे के पहले दिन आज भरोहिया ब्लॉक का भूमि पूजन व शिलान्यास करने के बाद मीडियाकर्मियों से बात Kकरते हुए कहा कि कैंपियरगंज और पीपीगंज विकासखंड के बाद यहां की जनता की जरूरत थी एक और विकासखंड कि जिसको हमारी सरकार ने पूरा किया यहां की जनता अपने नए विकासखंड को पाकर काफी खुश है और वह विकासखंड का बेहतर तरीके से उपयोग करेंगे। इस विकासखंड का निर्माण 50 गांव की जनसंख्या व उपयोगिता को ध्यान में रखकर किया गया है ।वहीं पॉलिथीन के प्रतिबंध पर कहा कि पॉलिथीन पूरे प्रदेश में पूर्ण रूप से तीन चरणों में बंद किया जाएगा ।पहला 50 माइक्रोन के छोटे पॉलिथीन पैकेटों को हजारों से हटाया जाएगा,  दूसरा चरण 15 अगस्त को शुरू होगा जिसमें थर्माकोल से निर्मित चीजों को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया जाएगा, तीसरे और आखिरी चरण में 15 अक्टूबर को लागू होगा जिसमें प्लास्टिक से बनी हुई अन्य चीजों पर पूर्ण रुप से प्रतिबंध लगा दिया जाएगा ।