Home
/
Unlabelled
/
CWC मीटिंग में मोदी पर बरसे मनमोहन, कहा- जुमलों से डबल नहीं होगी किसानों की इनकम
CWC मीटिंग में मोदी पर बरसे मनमोहन, कहा- जुमलों से डबल नहीं होगी किसानों की इनकम
- नईदिल्ली 22 जुलाई 2018 ।।
दिल्ली स्थित पार्लियामेंट एनेक्सी में कांग्रेस की नई वर्किंग कमिटी (CWC) की रविवार को पहली मीटिंग हो रही है । इस बैठक में शरीक पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने इस दौरान देश की मौजूदा आर्थिक हालत, किसानों की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर आलोचना की । मनमोहन सिंह ने आत्ममुग्धता और जुमलेबाजी को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा और कहा कि सिर्फ जुमलों से किसानों की आमदनी दोगुनी नहीं होगी ।
प्रसिद्ध अर्थशास्त्री डॉ मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी की आलोचना करते हुए कहा, 'पीएम मोदी का ध्यान जुमला गढ़ने पर ज्यादा है । 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने के दावों के लिए कृषि क्षेत्र में सालाना 14% की विकास दर चाहिए, जो कहीं आसपास नहीं दिख रही.'।
प्रसिद्ध अर्थशास्त्री डॉ मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी की आलोचना करते हुए कहा, 'पीएम मोदी का ध्यान जुमला गढ़ने पर ज्यादा है । 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने के दावों के लिए कृषि क्षेत्र में सालाना 14% की विकास दर चाहिए, जो कहीं आसपास नहीं दिख रही.'।
मनमोहन सिंह ने कहा, 'विकास की रफ्तार बढ़ाने के लिए फ्रेमवर्क बनाने की जगह पीएम मोदी अपनी तारीफों के पुल बांधने में जुटे हैं । जुमुले गढ़ने से कुछ हासिल नहीं होने वाला. देश को काम करके दिखाना है.'।
पूर्व प्रधानमंत्री सिंह ने इसके साथ ही कहा कि, 'मैं राहुल गांधी को आश्वासन देता हूं कि हम भारत के सामाजिक सद्भाव और आर्थिक विकास को बहाल करने के कार्य पर पूरी तरह से समर्थन करेंगे.'।वहीं, CWC की मीटिंग में सोनिया गांधी ने कहा, 'हम गठबंधन को कारगर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं । इस कोशिश में हम सभी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ हैं । हमें अपने लोगों को इस खतरनाक सरकार से बचाना है.'।
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नई कांग्रेस वर्किंग कमिटी को भूत, भविष्य और वर्तमान के बीच का पुल बताया है । उन्होंने कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं को देश के शोषित वर्ग के लिए काम करने की बात भी कही ।
बता दें कि नई कांग्रेस वर्किंग कमिटी का गठन 17 जुलाई को किया गया था । इसमें 23 सदस्य हैं जिसमें 19 स्थायी आमंत्रित और 9 विशेष आमंत्रित सदस्य शामिल हैं । कांग्रेस की नई वर्किंग कमिटी में जनार्दन द्विवेदी, दिग्विजय सिंह, कर्ण सिंह, मोहसिना किदवई, ऑस्कर फर्नांडीस, जैसे कई कांग्रेस के बड़े नेताओं को जगह नहीं मिली है ।
वहीं, CWC में अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पार्टी के कोषाध्यक्ष मोती लाल वोरा, अशोक गहलोत, गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे, एके एंटनी, अहमद पटेल, अंबिका सोनी और ओमन चांडी पहले से ही शामिल हैं ।
CWC मीटिंग में मोदी पर बरसे मनमोहन, कहा- जुमलों से डबल नहीं होगी किसानों की इनकम
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
July 22, 2018
Rating: 5