Home
/
Unlabelled
/
Paytm की कैश बैक स्किम में करोड़ो के घोटाले का यूपी एसटीएफ ने किया पर्दाफाश , चार को किया गिरफ्तार
Paytm की कैश बैक स्किम में करोड़ो के घोटाले का यूपी एसटीएफ ने किया पर्दाफाश , चार को किया गिरफ्तार
- लखनऊ 18 जुलाई 2018 ।।
यूपी एसटीएफ की साइबर विंग ने पेटीएम की कैशबैक स्कीम में हो रही करोड़ों की धांधली का पर्दाफाश करते हुए बुधवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार हुए लोगों में पेटीएम के कर्मचारी भी शामिल है. दरअसल, डिजिटल रूप से करोड़ों रुपए की फर्जी ट्रांजैक्शन दिखाकर ग्राहकों को मिलने वाले 10% कैशबैक में घोटाला किया जा रहा था ।
यूपी एसटीएफ ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया है कि लखनऊ के महानगर और विकासनगर स्थित वैल्यू प्लस स्टोर के शोरूम में धांधली का खेल चल रहा था. जिसकी सूचना मिलने पर एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए विनोद कुमार पुत्र कल्याण सिंह, विक्की अस्थाना पुत्र संजय अस्थाना, मोहम्मद फिरोज पुत्र मो उमर और अखिलेश कुमार पुत्र स्व महेंद्रपाल को गिरफ्तार किया है । इस मामले में सभी अभियुक्तों के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468, 471 और आईटी एक्ट 66 सी व 66डी के तहत साइबर क्राइम थाना लखनऊ में मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।
Paytm की कैश बैक स्किम में करोड़ो के घोटाले का यूपी एसटीएफ ने किया पर्दाफाश , चार को किया गिरफ्तार
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
July 18, 2018
Rating: 5