Breaking News

महबूबा मुफ्ती की मुश्‍किलें बढ़ीं, पांच PDP विधायक हुए बागी

13 जुलाई 2018 ।।
जम्‍मू-कश्‍मीर में पीडीपी अध्‍यक्ष महबूबा मुफ्ती की दिक्‍कतें लगातार बढ़ती जा रही हैं. महबूबा मुफ्ती पर भाई-भतीजावाद का आरोप लगाने वाले शिया नेता और पूर्व मंत्री इमरान रजा अंसारी गुट की ताकत लगातार बढ़ती जा रही है. इमरान रजा अंसारी को अब पीडीपी के पांच विधायकों को साथ मिल चुका है और सूत्रों के मुताबिक अभी कुछ और विधायक भी अंसारी के खेमे में जा सकते हैं ।
इससे पहले अंसारी ने महबूबा मुफ्ती पर आरोप लगाया था कि उन्‍होंने पीडीपी को न केवल कमजोर करने का काम किया बल्‍कि अपने दिवंगत पिता मुफ्ती मोहम्‍मद सईद के सपनों को भी तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार विधायक मजीद पद्दार और एमएलसी सैफुद्दीन भट ने शुक्रवार देर शाम इमरान रजा अंसारी गुट का हाथ थाम लिया है. इससे पहले विधायक जावेद बेघ, अब्‍बास बानी और अबीद अंसारी इमरान रजा के साथ जुड़ चुके हैं ।गौरतलब है कि जम्‍मू-कश्‍मीर में सरकार बनाने की कोशिश तेज करते हुए पूर्व मुख्‍यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी. ऐसे वक्‍त में पांच पीडीपी विधायकों का अंसारी गुट में शामिल हो जाना पीडीपी अध्‍यक्ष महबूबा मुफ्ती को कमजोर कर सकता है ।