बिहार के जमुई में एक आरटीआई कार्यकर्ता और उसके दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी गई । राज्य में बीते तीन महीनों के दौरान हुई इस तरह की यह तीसरी घटना है । इस घटना से सम्बंधित अन्य जानकारी अभी पुलिस जुटा रही है ।
वालमार्ट और फ्लिपकार्ट डील के खिलाफ आज देशभर के खुदरा व्यापारी विरोधी प्रदर्शन करने वाले हैं । खुदरा कारोबारियों के संगठन कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने बताया कि देश भर में करीब 1000 जगहों पर करीब दस लाख खुदरा व्यापारी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे और केंद्र सरकार से डील को रद्द करने की मांग करेंगे ।
वहीं अफगानिस्तान में रविवार को हुए बम धमाके की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़ी निंदा की है । वहां पूर्वी नांगरहार प्रांत की राजधानी जलालाबाद में कल हुए बम विस्फोट में 15 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए ।