गोरखपुर : सर्विलांस टीम ने 14 लोगो के मोबाइल वापस करके लौटाई खुशियां , हर तरफ से मिल रही है सराहना
सर्विलांस सेल और क्राइम ब्रांच की मदद से 14 लोगो को मिला मोबाइल
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 27 अगस्त 2018 ।। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर के निर्देश पर सर्विलांस सेल और क्राइम टीम की मदद से 14 लोगो को गुमशुदा व गायब बरामद किया गया । उक्त बात की जानकारी एस पी क्राइम आलोक वर्मा और सी ओ क्राइम प्रवीण कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान दिया। अपना मोबाइल पा कर लोगो के चेहरे खुशी से खिल उठे।