नगरा बलिया : 150 वाहनों के जत्थे संग बाबा धाम के लिये रवाना हुआ भृगु क्षेत्र कवरियां संघ डिहवा , बमो ने लगाए खूब बोल बम के नारे
संतोष कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट
नगरा (बलिया) 6 अगस्त 2018 ।।सावन महीना में
कावरियों के बाबा धाम जाने का सिलसिला अनवर
त जारी है।सोमवार को भृगु क्षेत्र कावरिया संघ डिहवा का जत्था 150 वाहनों के साथ बैजनाथ धाम देवघर के लिए रवाना हुआ।जत्थे में शामिल पुरुष महिलाए, युवक नगरा बाजार स्थित दुर्गा मंदिर, हनुमान मंदिर में दर्शन पूजन कर देवघर के लिए रवाना हुआ।इसीक्रम में सेंट जोन्स कान्वेंट स्कूल एवं सार्वजनिक रामलीला समिति नगरा के नेतृत्व में भी दर्जनों वाहनों पर सवार होकर कावरियों एवं शिवभक्तों का जत्था बाबा धाम के लिए रवाना हुआ।नगरा स्थित हनुमान चौक पर इस मार्ग से गुजरने वाले जत्थे में शामिल कावरियों के लिए पूर्व प्रमुख निर्भय प्रकाश एवं प्रतीक प्रकाश द्वारा जलपान की व्यवस्था की गई थी।जिसका कावरियों ने लुत्फ उठाया।डिहवा के जत्थे का नेतृत्व ओम इंटर कालेज के प्रबन्धक एवं प्रधान प्रतिनिधि ओमप्रकाश गुप्त एवं गोपाल जी गुप्त तथा सेंट जोन्स कान्वेंट स्कूल एवं सार्वजनिक रामलीला समिति के जत्थे का नेतृत्व समाजसेवी कृष्णपाल यादव, रामायण ठाकुर, ओके जायसवाल, सरोज गुप्ता, प्रमोद यादव कर रहे थे।जत्थे में प्रमुख रूप से संदीप यादव, सोनू, विनय यादव, पप्पू,बीरबल सिंह, अरविंद गुप्ता, पंचम गुप्ता,शशि जायसवाल बबलू गुप्ता,भूषण कुमार सहित सैकड़ों पुरुष महिलाए शामिल रही।