दिल्ली में आज जुटेंगे बीजेपी शासित सभी सीएम , मोदी शाह पढ़ाएंगे मिशन 2019 का पाठ
28 अगस्त 2018 ।।
अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों ने अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को दिल्ली में उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों की मीटिंग बुलाई है, जहां पार्टी की सरकार है. इस मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खासतौर पर मौजूद रहेंगे. मीटिंग में 2019 की जंग के लिए पार्टी की रणनीति पर चर्चा होगी ।
बीजेपी से जुड़े सूत्रों ने कहा कि आने वाले समय में तीन राज्यों में होने वाले चुनाव और अगले लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी के मुख्यमंत्रियों का यह सम्मेलन काफी अहम हो गया है. एक दिन की बैठक के दौरान चुनाव से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की संभावना है ।
बीजेपी से जुड़े सूत्रों ने कहा कि आने वाले समय में तीन राज्यों में होने वाले चुनाव और अगले लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी के मुख्यमंत्रियों का यह सम्मेलन काफी अहम हो गया है. एक दिन की बैठक के दौरान चुनाव से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की संभावना है ।
इस बैठक में पार्टी का शीर्ष नेतृत्व बीजेपी शासित राज्यों में चल रही योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेगा और मुख्यमंत्रियों को निर्देश देगा ।इस साल के आखिर में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं. ये तीनों राज्य बीजेपी शासित हैं ।मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन का मुख्य एजेंडा सुशासन और गरीब समर्थित नीतियों का संचालन है. साल 2014 में मोदी के सत्ता में आने के बाद नियमित तौर पर इस बैठक का आयोजन किया जा रहा है. विभिन्न राज्यों में बीजेपी के उप-मुख्यमंत्री भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे ।
दिल्ली में आज जुटेंगे बीजेपी शासित सभी सीएम , मोदी शाह पढ़ाएंगे मिशन 2019 का पाठ
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
August 28, 2018
Rating: 5