बलिया :सोलर पंप के लिए बैंक ड्राफ्ट जमा करने की तिथि अब 31 अगस्त तक
बलिया 24 अगस्त 2018 : कृषि विभाग द्वारा ऑनलाइन पर दिए जाने वाले सोलर पंपों के लिए बैंक ड्राफ्ट जमा करने की तिथि बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी गई है। किसानों के लिए क्या खुशखबरी है। इससे पहले बैंक ड्राफ्ट जमा करने की अंतिम तिथि 18 अगस्त थी। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर सोलर पंप के लिए निर्धारित लक्ष्य के अनुसार किसानों का चयन होना है। उप निदेशक कृषि इंद्राज ने बताया कि दो एचपी, तीन एचपी व पांच एचपी के सोलर पंप किसानों को दिया जाना है। किसानों के सिंचाई का खर्च कम करने के लिहाज से सरकार की यह सराहनीय पहल है।