35 साल पहले नाना ने चुराई थी गाड़ी, नाती ने गाजेबाजे संग मालिक को लौटाई गाड़ी
- 24 अगस्त 2018 ।।
गुजरात के बनासकांठा में एक व्यक्ति ने करीब 35 साल पहले एक गाड़ी चोरी की थी. इसे नाती ने 35 साल बाद ढोल नगाड़ों के साथ असली मालिक के घर जाकर लौटाई । दरअसल बनासकांठा के चालवा गांव के सोनी परिवार की गाड़ी जो घर के बाहर खड़ी थी उसे कोई चुरा ले गया. काफी मशक्कत के बाद भी गाड़ी नहीं मिली. फिर परिवार ने मान लिया कि अब यह कभी भी दोबारा नहीं मिलेगी. लेकिन गुरुवार को राजस्थान से कुछ लोग एक गाड़ी लेकर आए. गाड़ी के आगे ढोल नगाड़े बजाए जा रहे थे ।
एक शख्स सोनी परिवार के घर पर आया और कहा आपकी 35 साल पहले गाड़ी चोरी हो गई थी. वह लौटाने आया हूं. सोनी परिवार को एक पल के लिए भरोसा नहीं हो रहा था लेकिन जब देखा तो एक गाड़ी उनके घर के बाहर खड़ी थी. वो वही थी जो चोरी हो गई थी ।
एक शख्स सोनी परिवार के घर पर आया और कहा आपकी 35 साल पहले गाड़ी चोरी हो गई थी. वह लौटाने आया हूं. सोनी परिवार को एक पल के लिए भरोसा नहीं हो रहा था लेकिन जब देखा तो एक गाड़ी उनके घर के बाहर खड़ी थी. वो वही थी जो चोरी हो गई थी ।
गाड़ी लौटाने आया शख्स चोर का नाती है. दरअसल चोरी करने वाले शख्स ने 35 साल इस गाड़ी को चलाकर घर का गुजारा किया. लेकिन बताया जा रहा है कि नाना ने नाती को कहा कि वो गाड़ी को असली मालिक को लौटा दो. नाती नहीं चाहता था कि किसी का कर्ज उनपर रहे लिहाजा वो कुछ लोगों को लेकर सोनी परिवार के घर गया और गाड़ी वापिस लौटा दी ।
35 साल पहले नाना ने चुराई थी गाड़ी, नाती ने गाजेबाजे संग मालिक को लौटाई गाड़ी
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
August 24, 2018
Rating: 5