Breaking News

मुजफ्फरपुर रेप कांड : जेल में ही साजिश के तहत बीमार होकर 40 दिनों से मेडिकल वार्ड में आराम कर रहा है मास्टर माइंड ब्रजेश ठाकुर



    मुजफ्फरपुर 6 अगस्त 2018 ।।
    मुजफ्फरपुर के बालिका गृह यौन उत्प्रीडन कांड का मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर पिछले 40 दिनों से जेल के मेडिकल वार्ड में भर्ती है. जेल के चिकित्सक लगातार ब्रजेश को मेडिकल ट्रीटमेंट की रिपोर्ट दे रहे हैं. ब्रजेश ठाकुर का ब्लड प्रेशर लगातार घट-बढ़ रहा है. साथ ही ब्रजेश ठाकुर स्लिप डिस्क और डायबिटीज से भी पीड़ित है ।

    जेल अधीक्षक ने जेल चिकित्सक की लगातार एक तरह की रिपोर्ट को देखते हुए सिविल सर्जन से मेडिकल बोर्ड का गठन कर रिपोर्ट मांगी है । रिपोर्ट मिलने के बाद ब्रजेश ठाकुर के बारे में जेल प्रशासन फैसला लेगा. सूत्रों की मानें तो ब्रजेश की परेशानी अब जेल में बढ़ सकती है. जेल अधीक्षक राजीव कुमार झा ने सिविल सर्जन को पत्र लिखकर मेडिकल बोर्ड का गठन कर जांच रिपोर्ट देने को कहा है ।


    दो जून को गिरफ्तारी के बाद तीन जून को ब्रजेश को जेल भेजा गया लेकिन अपनी पहुंच का फायदा उठाकर महज 5 दिन बाद ही 9 जून को वो एसकेएमीएच में इलाज के लिए भर्ती हो गया. 17 दिनों तक एसकेएमसीएच में रहने के बाद जब अस्पताल के अधीक्षक ने किसी प्रकार की रिपोर्ट नहीं सौंपी तो नए जेल अधीक्षक राजीव कुमार झा ने जेल उपाधीक्षक से एसकेएमसीएच के अधीक्षक से बीमारी की रिपोर्ट मांगी.

    संतोषजनक रिपोर्ट नहीं मिलने पर फिर से ब्रजेश ठाकुर को शहीद खुदीराम बोस केन्द्रीय कारा मुजफ्फरपुर में भर्ती कराया गया लेकिन पिछले 40 दिनों से ब्रजेश ठाकुर जेल के मेडिकल वार्ड में भर्ती है. जेल के चिकित्सक लगातार ब्रजेश को मेडिकल ट्रीटमेंट की रिपोर्ट दे रहे हैं ।

    ब्रजेश ठाकुर की सुरक्षा के साथ-साथ नजर बनाए रखने के लिए एक सिपाही की तैनाती की है. सुरक्षाकर्मी 24 घंटे ब्रजेश ठाकुर की गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं. जेल प्रशासन ने लाइसेंसी हथियार को लेकर जिला प्रशासन का नोटिस भी ब्रजेश को दे दिया है जिसमें 24 घंटे के भीतर दो लाईसेंसी हथियार राइफल और पिस्टल को थाने में जमा करने का आदेश है ।