Breaking News

बलिया : सुखपुरा थाने द्वारा पकड़ी गयी 42 पेटी अपमिश्रित अंग्रेजी शराब

 थानाध्यक्ष सुखपुरा  द्वारा पकड़ी गई 42 पेटी में 2016 शीशी अवैध अंग्रेजी शराब
 शराब की कीमत लगभग 2 लाख रुपये/-
  पिकप की कीमत करीब 6 लाख रुपये/-
बलिया 6 अगस्त 2018 ।।
     पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देशन में अवैध शराब तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान में सुखपुरा पुलिस को भारी सफलता प्राप्त हुई है।
दिनांक 05.08.2018 को प्रभारी निरीक्षक सुखपुरा को जरिए मुखबिर खास सूचना मिली कि एक सफेद रंग की पीकप गाड़ी अवैध शराब लेकर गड़वार की ओर से सुखपुरा होते हुये बिहार जाने वाली है, इस सूचना पर विश्वास कर प्रभारी निरीक्षक सुखपुरा
मय हमराही करमपुर मोड़ पर पहुंच कर चेकिंग
चेकिंग करने लगे जिसमे

में एक सफेद पीकप आती हुई दिखाई दी । टार्च की रोशनी से उक्त पीकप को रोका गया तो लगभग 100 मीटर पहले उसका चालक वाहन रोक कर फरार हो गया । पुलिस टीम द्वारा पीकप UP 60 T 6287 के पास पहुंच कर चेक किया गया तो 42 पेटी में 2016 शीशी,जिसपर BRUST CURRENT SUPER FINE MALT WHISKY का लेबल लगा अवैध अंग्रजी शराब बरामद किया गया । इस सम्बन्ध में थाना सुखपुरा पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है,तथा फरार शराब तस्करों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है।