Breaking News

मथुरा में धरे गए 5 बांग्लादेशी नागरिक, विदेशी करेंसी बरामद

*एलआईयू की सूचना के आधार पर थाना कोसीकलां पुलिस ने परिक्रमा मार्ग इलाके में दबिश देकर और झुग्गी-झोपड़ियों की चारों ओर से घेराबंदी कर 3 पुरुष और 2 महिलाओं को पकड़ा

अमित कुमार की रिपोर्ट
मथुरा 28 अगस्त 2018 ।।
उत्तर प्रदेश के मथुरा में कोसीकलां इलाके में अवैध तरीके से झुग्गी-झोपड़ियों में रह रहे 5 बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें 3 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में विदेशी अधिनियम की धारा 14 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने 300 रूपये बंलादेशी मुद्रा, 2 मोबाइल फोन और एक डायरी बरामद की है. ये लोग भारत कैसे आए और अन्य जानकारी जुटाने के लिए पुलिस इन लोगों से पूछताछ कर रही है.एलआईयू की सूचना के आधार पर थाना कोसीकलां पुलिस ने परिक्रमा मार्ग इलाके में दबिश दी और झुग्गी-झोपड़ियों की चारों ओर से घेराबंदी कर 3 पुरुष और 2 महिलाओं को पकड़ लिया. नागरिकता सम्बन्धी दस्तावेज मांगने पर इन लोगों के पास कोई कागजात नहीं मिले. पुलिस के मुताबिक, झुग्गी-झोपडियों में रहने वाले 5 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया है. एक युवक की तलाश की जा रही है. पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि यहां रहकर कूड़ा-कचरा बीनने का काम करते है.बताया जा रहा है कि ये लोग यहां अवैध तरीके से रह रहे थे. मामले की सूचना एटीएस को दे दी गई है. पुलिस यह जांच कर रही है कि ये कौन लोग हैं और यहां तक कैसे आए. पकड़े गए लोग 4-5 साल से मथुरा में रह रहे थे. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है. बता दें कि बीते 2 जुलाई को पुलिस ने 13 बंगलादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया था ।