Home
/
Unlabelled
/
पत्नी की रिक्वेस्ट पर पति की मौत के 6 माह बाद एप्पल ने आईफोन को अनलॉक कर दिया मेमोरिज का तोहफा
पत्नी की रिक्वेस्ट पर पति की मौत के 6 माह बाद एप्पल ने आईफोन को अनलॉक कर दिया मेमोरिज का तोहफा
मौत के 6 महीने बाद एप्पल ने पत्नी के लिए पति का iphone किया अनलॉक, ये थी वजह...
- 24 अगस्त 2018 ।।
क्या आपने कभी सुना है कि किसी के मरने के बाद भी उसकी यादों को बचाने के लिए एक फोन कंपनी एम्प्लॉई हायर करेगी और यादों को बचा पाएगी. जी हां सुनने में भले ही ये अलग लगे लेकिन एप्पल ने ऐसा कर दिखाया है. न्यूजीलैंड में रहने वाली हैले ब्राबैंट के पति के मरने के 6 महीने बाद उनकी यादों को बचाने के लिए कंपनी ने एक एम्पलॉई को उनका फोन अनलॉक करने में लगाया जिसका पासकोड किसी के भी पास नहीं था और उनकी सारी फोटोज निकाल कर परिवार को दी ।
हैले ब्राबेंट के पति की फरवरी में मृत्यु हो गई जिसके बाद उनका पूरा परिवार टूट गया. पति के मृत्यु के बाद जब हैले ने उनका फोन देखा तो उसे अनलॉक करने की कोशिश की लेकिन पासकोड न पता होने के कारण वे ऐसा करने में कामयाब नहीं हो पाईं. इस फोन में हैले और उनके पति व बच्चे की फोटोज, वीडियोज और कई और चीजें भी थीं जिसे वे पाना चाहती थीं ।
हैले ब्राबेंट के पति की फरवरी में मृत्यु हो गई जिसके बाद उनका पूरा परिवार टूट गया. पति के मृत्यु के बाद जब हैले ने उनका फोन देखा तो उसे अनलॉक करने की कोशिश की लेकिन पासकोड न पता होने के कारण वे ऐसा करने में कामयाब नहीं हो पाईं. इस फोन में हैले और उनके पति व बच्चे की फोटोज, वीडियोज और कई और चीजें भी थीं जिसे वे पाना चाहती थीं ।
कभी नहीं पूछा पासकोड
ब्राबेंट ने बताया कि उन्होंने कभी भी अपने पति स्टीव से फोन का पासकोड नहीं पूछा उन्होंने कहा हमने इस बारे में कभी सोचा ही नहीं और अचानक ऐसा कुछ हो गया. यही कारण था कि मैं हम तीनों की सैकड़ों फोटोज और वीडियोज को एक्सेस नहीं कर पाई ।
फोन को खोलने के लिए एप्पल से लगाई गुहार
जब वे फोन को न खोल सकीं तो उन्होंने इस बारे में एप्पल से गुहार लगाई कि वे इस फोन को खोल दें और उनके पति से जुड़ी यादों को बचाने में मदद करें. जब वे एप्पल पर पहुंचीं तो एप्पल ने उनसे कुछ डॉक्यूमेंट्स मांगे जिससे यह साबित हो सके कि वह आईफोन उनके पति स्टीव का है. इसके बाद उन्होंने स्टीव का डेथ सर्टिफिकेट लिया और इसके बाद कई अन्य कानूनी काम करने पड़े जिसके ब्राबेंट के करीब 1000 डॉलर खर्च हुए.
वीडियो फोटो देखते ही आंख में आ गए आंसू
इसके बाद एप्पल ने इस केस को हैंडल करने के लिए अपने एक एम्पलॉई को दिया, जिसके बाद यह फोन अनलॉक हो गया और अब ब्राबेंट फिर से अपने पति के साथ बिताये गए यादों का ताज़ा कर सकती हैं. ब्राबेंट ने बताया कि जब उन्होंने और उनकी बेटी माहली ने फोटोज और वीडियोज देखी तो उन दोनों की आखों में आंसू आ गए.
हालांकि ब्राबेंट को इस फोन को अनलॉक कराने में खूब पापड़ बेलने पड़े लेकिन एप्पल ने जो किया वह तारीफ के काबिल है. एप्पल ने फोन को अनलॉक करने से पहले जो कानूनी चीजें कि उसके पीछे का कारण यह है कि कंपनी यूजर्स की प्राइवेसी का ख्याल रखती है और वो ऐसा नहीं चाहती कि किसी यूजर की प्राइवेट चीजों को रिवील किया जाए ।
फोन को खोलने के लिए एप्पल से लगाई गुहार
जब वे फोन को न खोल सकीं तो उन्होंने इस बारे में एप्पल से गुहार लगाई कि वे इस फोन को खोल दें और उनके पति से जुड़ी यादों को बचाने में मदद करें. जब वे एप्पल पर पहुंचीं तो एप्पल ने उनसे कुछ डॉक्यूमेंट्स मांगे जिससे यह साबित हो सके कि वह आईफोन उनके पति स्टीव का है. इसके बाद उन्होंने स्टीव का डेथ सर्टिफिकेट लिया और इसके बाद कई अन्य कानूनी काम करने पड़े जिसके ब्राबेंट के करीब 1000 डॉलर खर्च हुए.
वीडियो फोटो देखते ही आंख में आ गए आंसू
इसके बाद एप्पल ने इस केस को हैंडल करने के लिए अपने एक एम्पलॉई को दिया, जिसके बाद यह फोन अनलॉक हो गया और अब ब्राबेंट फिर से अपने पति के साथ बिताये गए यादों का ताज़ा कर सकती हैं. ब्राबेंट ने बताया कि जब उन्होंने और उनकी बेटी माहली ने फोटोज और वीडियोज देखी तो उन दोनों की आखों में आंसू आ गए.
हालांकि ब्राबेंट को इस फोन को अनलॉक कराने में खूब पापड़ बेलने पड़े लेकिन एप्पल ने जो किया वह तारीफ के काबिल है. एप्पल ने फोन को अनलॉक करने से पहले जो कानूनी चीजें कि उसके पीछे का कारण यह है कि कंपनी यूजर्स की प्राइवेसी का ख्याल रखती है और वो ऐसा नहीं चाहती कि किसी यूजर की प्राइवेट चीजों को रिवील किया जाए ।
(साभार न्यूज 18)
पत्नी की रिक्वेस्ट पर पति की मौत के 6 माह बाद एप्पल ने आईफोन को अनलॉक कर दिया मेमोरिज का तोहफा
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
August 24, 2018
Rating: 5