देवरिया : नगर पालिका अध्यक्ष ने किया योगा केंद्र का शुभारंभ
कुलदीपक पाठक की रिपोर्ट
देवरिया 24 अगस्त 2018 ।।नगर पालिका के वार्ड नंबर दो दक्षिणी उमा नगर में श्रीमती अलका सिंह अध्यक्ष नगर पालिका परिषद देवरिया के द्वारा हवन पूजन में सम्मिलित हो प्रज्ञा योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान एवं अध्ययन केंद्र का शुभारंभ किया गया ।
डॉ अजीत नारायण मिश्र प्रदेश अध्यक्ष आरोग्य भारती ने इस दौरान बताया कि प्रकृति और योग यह दोनों हमारे लिए वरदान स्वरुप है और हमारी इस पद्धति को संपूर्ण विश्व में काफी तेजी से अपनाया जा रहा है.
इस कार्यक्रम में गायत्री परिवार से बाबू सिंह जी वह अजय गिरी जी, नन्हे पासवान सभासद वार्ड नंबर 2, ममता तिवारी प्रबंधक प्रज्ञा योग एवं चिकित्सा संस्थान एवं अध्ययन केंद्र, दीपा तिवारी योग प्रशिक्षिका प्रज्ञा योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान एवं अध्ययन केंद्र, पंकज चतुर्वेदी, मनीष सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे ।