सिकन्दरपुर बलिया : भारतीय अल्पसंख्यक महासभा की जिला इकाई की बैठक संपन्न
नुरुल होदा की रिपोर्ट
सिकन्दरपुर(बलिया)24अगस्त 2018 ।। भारतीय अल्पसंख्यक महासभा जिला इकाई बलिया की एक बैठक नगर के मोहल्ला भिखपुरा में सम्पन्न हुई।इसमें संगठन से सम्बंधित विषयों पर चर्चा के बाद उसके प्रसार का निर्णय लिया गया।साथ ही मुख्य अतिथि प्रदेश प्रमुख महासचिव मोम्मद अयूब सिद्दीकी की देख रेख में महासभा के नगर के पदाधिकारियों का चुनाव इस प्रकार किया गया-।
चुने गये पदाधिकारियों के नाम है -, अध्यक्ष-सद्दाम खान,उपाध्यक्ष-मोहम्मद आसिफ,संगठन मंत्री-मोहम्मद शौकत,कोषाध्यक्ष-सलीम अख्तर,सचिव-मो.आसिफ एवं दिलशाद अहमद-अध्यक्ष विधानसभा सिकन्दरपुर।इस बैठक में नसीम अहमद, जिला अध्यक्ष नुरूलहोदा खान जिला प्रभारी ,मोहम्मद आरिफ अंसारी जिला सचिव जावेद अहमद (जिला सचिव)अदि मौजूद थे।अध्यक्षता भीष्म यादव ने किया।